उत्तरकाशी: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में लव, लैंड और थूक जिहाद की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उत्तरकाशी मस्जिद प्रकरण पर उन्होंने कहा कि प्रशासन को दोबारा भूमि अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी प्रकार की यदि कोई छेड़छाड़ की गई है तो इसकी जल्द ही रिपोर्ट आएगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. जिस भी जांच की जरूरत पड़ेगी, वो की जाएगी.
बता दें कि आज यानी 6 नवंबर को उत्तरकाशी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले अधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और शक्ति मंदिर के दर्शन किए. यहां सीएम धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर सभागार में सीएम समन्वयक किशोर भट्ट और उनके परिवार की ओर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की. उन्होंने कहा कि सीमांत उत्तरकाशी जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां पर्यटक बारह महीने आना चाहते हैं. सरकार उन पर्यटक स्थलों को और विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं.
उत्तरकाशी से भैरोंघाटी तक ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात: सीएम धामी ने कहा कि गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडेथी से भैरोंघाटी तक ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण का मामला दो-दो मंत्रालयों में चल रही है. कहीं-कहीं पर रुकावट आई है. इसे लेकर संबंधित विभागों से दस्तावेज और जानकारी मांगी गई है. यह दस्तावेज उपलब्ध होने पर भारत सरकार के स्तर पर भी बातचीत की जाएगी. जिससे जल्द ऑलवेदर रोड का काम शुरू हो सकेगा.
उत्तराखंड में 5 हजार एकड़ जमीन को कराया जा रहा कब्जा मुक्त: उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है. पूरे राज्य के अंदर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. वहीं, सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 5 हजार एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के एक दिवसीय भ्रमण पर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/BcPcu9t32A
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 6, 2024
वहीं, सीएम धामी ने उत्तरकाशी जिले में संचालित विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और विभागीय सेवाओं की जन-समान्य तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही कहा कि मनोरम नैसर्गिक सौंदर्य और बेहतर आबोहवा वाले उत्तरकाशी में सड़कों का सुधार एवं सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिससे पर्यटन के क्षेत्र में काफी वृद्धि होने की संभावना है.
इसके अलावा सीएम धामी ने गोविंद वन्यजीव पशु विहार के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में पीएमजीएसवाई की ओर से प्रस्तावित सड़कों के लिए वन विभाग की अनुमति से संबंधित कार्रवाई जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद अब देरी न की जाए. उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा भी की.
ये भी पढ़ें-