ETV Bharat / state

23 दिसंबर से शुरू होगी CM नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा', फर्स्ट फेज में 5 जिलों में करेंगे यात्रा - NITISH KUMAR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से होगी. 28 दिसंबर को वैशाली से इस यात्रा का समापन होगा.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 1 hours ago

Updated : 32 minutes ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से होगी और 28 दिसंबर को वैशाली से इस यात्रा का समापन होगा. यह यात्रा कई चरणों में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के पहले दिन 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जाएंगे जहां राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकारियों के साथ बैठकर परीक्षा करेंगे और वाल्मीकीनगर ने रात्रि विश्राम करेंगे.

23-28 दिसंबर तक होगा पहला फेज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में अपनी यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी. 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा शुरू करने के बाद सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में ही रहेंगे. 25 दिसंबर को पटना में रहेंगे कहीं यात्रा पर नहीं जाएंगे.

28 दिसंबर को वैशाली में होगी यात्रा: 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी में अपनी यात्रा को करेंगे. वहीं मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 27 दिसंबर को पहुंचेगी. पहले चरण की आखिरी यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में होगी. मुख्यमंत्री के इस प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिले के प्रभारी मंत्री भी उनके साथ होंगे. साथ ही स्थानीय विधायक सांसद एनडीए के हैं. उन्हे भी इस यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे.

महिला संवाद यात्रा पर लालू का विवादित बयान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर सियासी बाजार गरम था. मुख्यमंत्री की यात्रा को पहले 'महिला संवाद यात्रा' कहा जा रहा था और इस यात्रा को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया था. जदयू और भाजपा के नेताओं ने लालू प्रसाद को जमाकर खरीखोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से होगी और 28 दिसंबर को वैशाली से इस यात्रा का समापन होगा. यह यात्रा कई चरणों में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के पहले दिन 23 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जाएंगे जहां राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकारियों के साथ बैठकर परीक्षा करेंगे और वाल्मीकीनगर ने रात्रि विश्राम करेंगे.

23-28 दिसंबर तक होगा पहला फेज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में अपनी यात्रा करेंगे. पहले चरण की यात्रा 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होगी. 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा शुरू करने के बाद सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में ही रहेंगे. 25 दिसंबर को पटना में रहेंगे कहीं यात्रा पर नहीं जाएंगे.

28 दिसंबर को वैशाली में होगी यात्रा: 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी में अपनी यात्रा को करेंगे. वहीं मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 27 दिसंबर को पहुंचेगी. पहले चरण की आखिरी यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में होगी. मुख्यमंत्री के इस प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिले के प्रभारी मंत्री भी उनके साथ होंगे. साथ ही स्थानीय विधायक सांसद एनडीए के हैं. उन्हे भी इस यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे.

महिला संवाद यात्रा पर लालू का विवादित बयान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर सियासी बाजार गरम था. मुख्यमंत्री की यात्रा को पहले 'महिला संवाद यात्रा' कहा जा रहा था और इस यात्रा को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया था. जदयू और भाजपा के नेताओं ने लालू प्रसाद को जमाकर खरीखोटी सुनाई थी.

ये भी पढ़ें

Last Updated : 32 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.