पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुववारी शरीफ में देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल बनेगा. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी है. इस अस्पताल का निर्माण महावीर कैंसर संस्थान द्वारा कराया जा रहा है जो पहले से दो कैंसर अस्पतालों का संचालन कर रही है. यह छह मंजिला और 100-बेड का अत्याधुनिक अस्पताल होगा, यहां 18 साल तक के बच्चों को कैंसर का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
सीएम ने रखी महावीर बाल कैंसर अस्पताल की नींव: महावीर कैंसर संस्थान द्वारा निर्मित इस अस्पताल का नाम महावीर बाल कैंसर अस्पताल रखा गया है. 18 माह में छह मंजिला बाल कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. यह 100-बेड का अत्याधुनिक अस्पताल होगा. यहां 18 साल तक के बच्चों को कैंसर का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
आज पटना के फुलवारीशरीफ में महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 25 करोड़ रू० की लागत से बनने वाला यह छः मंजिला अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा। अस्पताल में कैंसर पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का… pic.twitter.com/p8ns2u3JJK
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 12, 2024
चारों धर्मों के आचार्यों ने शिरकत की: महावीर कैंसर संस्थान के वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी महावीर कैंसर संस्थान के की चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल बी सिंह सहित विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं की मौजूदगी में ईंट रखकर निर्माण कार्य स्थल पर अस्पताल निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया.
सीएम ने सबका किया अभिवादन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल कैंसर अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर मौजूद जनता का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर सबको इस अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पर करीबन आधा घंटा तक रहे और महावीर मंदिर न्यास समिति एवं महावीर कैंसर संस्थान के प्रशासकों को बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए धन्यवाद देकर पटना के लिए रवाना हो गए.
"बच्चों के लिए यह देश का पहला कैंसर अस्पताल होगा. बच्चों में कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जो बेहद चिंताजनक है. इस अस्पताल के माध्यम से उन परिवारों को राहत दी जाएगी, जो महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं." - किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर न्यास बोर्ड
महावीर मंदिर करता है संचालन: बता दें कि महावीर मंदिर ट्रस्ट, जो पटना में प्रसिद्ध महावीर (हनुमान) मंदिर का संचालन करता है, पहले से ही महावीर कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर का संचालन कर रहा है. ट्रस्ट के सचिव आचार्य कुणाल ने बताया कि बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण के पीछे उद्देश्य है कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को आधुनिक और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा सके.
ये भी पढ़ें
विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन
प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे CM नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ ने भेजा निमंत्रण
गंगा किनारे बना है पटना का नया कलेक्ट्रेट भवन, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन