ETV Bharat / state

बिहार पुलिस को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 383 वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना - बिहार पुलिस

Nitish Kumar:बिहार पुलिस की कार्यशैली अब और चुस्त दुरुस्त होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को 383 वाहन सौंपे हैं. पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर सीएम ने रवाना किया.

बिहार पुलिस को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 383 वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना
बिहार पुलिस को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 383 वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 2:59 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए थानों और इकाइयों के लिए 383 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री ने 383 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना: 1 अणे मार्ग प्रांगण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

बिहार के थानों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात: नीतीश सरकार की ओर से लगातार थानों को आधुनिक गाड़ियां और अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जा रही है, जिससे कानून व्यवस्था के नियंत्रण में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उसी के तहत आज 383 गाड़ियों को पुलिस के हवाले किया गया है.

पुलिस के काम में आएगी तीव्रता : सरकार की ओर से पहले ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की बहाली हुई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. आने वाले समय में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की बहाली भी होनी है. पुलिस बल के साथ अन्य सुविधाएं भी लगातार सरकार के तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है.

सुधरेगा लॉ एंड आर्डर: उम्मीद की जा रही है कि सरकार के इस पहल से बिहार में पुलिस के काम में तेजी आएगी. साथ ही अपराध को कंट्रोल करना भी काफी आसान हो जाएगा. गाड़ियों की समस्या ना होने से लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखना और समय पर घटनास्थल में पहुंचने में सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें-

Video: बिहार पुलिस के वाहन में तेल हुआ खत्म, पेशी के लिए आए कैदियों ने दिया धक्का

बिहार में 25 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित, 6 को गैलेंट्री अवार्ड

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार पुलिस को सुदृढ़ करने के लिए थानों और इकाइयों के लिए 383 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी. साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी.

मुख्यमंत्री ने 383 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर किया रवाना: 1 अणे मार्ग प्रांगण में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह-मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

बिहार के थानों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात: नीतीश सरकार की ओर से लगातार थानों को आधुनिक गाड़ियां और अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जा रही है, जिससे कानून व्यवस्था के नियंत्रण में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और उसी के तहत आज 383 गाड़ियों को पुलिस के हवाले किया गया है.

पुलिस के काम में आएगी तीव्रता : सरकार की ओर से पहले ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की बहाली हुई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. आने वाले समय में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की बहाली भी होनी है. पुलिस बल के साथ अन्य सुविधाएं भी लगातार सरकार के तरफ से उपलब्ध कराई जा रही है.

सुधरेगा लॉ एंड आर्डर: उम्मीद की जा रही है कि सरकार के इस पहल से बिहार में पुलिस के काम में तेजी आएगी. साथ ही अपराध को कंट्रोल करना भी काफी आसान हो जाएगा. गाड़ियों की समस्या ना होने से लॉ एंड ऑर्डर को ठीक रखना और समय पर घटनास्थल में पहुंचने में सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें-

Video: बिहार पुलिस के वाहन में तेल हुआ खत्म, पेशी के लिए आए कैदियों ने दिया धक्का

बिहार में 25 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित, 6 को गैलेंट्री अवार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.