पटना: बिहार देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां तीन ट्रांसजेंडरों को दारोगा नियुक्ति पत्र दिया गया है. बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव नियुक्त 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र दिया गया. उनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं. मानवी मधु कश्यप पहली ट्रांसवुमेन हैं जो दारोगा बनीं है. जबकि रोनित झा और बंटी कुमार ट्रांसमेन है.
सीएम ने 2,29000 बहाली करने का दिया आदेश: नियुक्ति पत्र देने के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हम तो अधिकारी लोग से यही कहना चाहेंगे कि तेजी से बहाली करिए. हमारा कहना है कि अगले साल तो चुनाव ही हो जाएगा. उसके पहले ही पूरे तौर पर बहाली कर लीजिए, ताकि महिलाओं की पुलिस में संख्या 35 फ़ीसदी हो जाए. कुल मिलाकर 2 ,29000 की बहाली हो जाए.
ट्रांसजेंडर्स के लिए पांच सीट आरक्षित थीं: दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमें शामिल हुए. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विजय कुमार चौधरी के अलावे डीजीपी एयर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. हालांकि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस दारोगा बहाली परीक्षा में ट्रांसजेंडर्स के लिए पांच सीट आरक्षित थीं, लेकिन आख़िर में चयन मात्र तीन लोगों का हो पाया.
हाई कोर्ट के निर्देश के बाद ट्रांसजेंडर की हुई भर्ती : लंबे संघर्ष के बाद 2021 में पटना उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद, राज्य सरकार ने बीपीएसएससी को पुलिस सेवाओं में तीसरे लिंग की भर्ती करने के लिए कहा था. राज्य के गृह विभाग ने भी पटना हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सरकार राज्य के हर जिले में तीसरे लिंग वर्ग से एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल तैनात करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
दारोगा भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल, छात्र नेता दिलीप कुमार ने की आयोग से स्पष्टीकरण की मांग