ETV Bharat / state

'2019 से भी बेहतर होगा इस बार का रिजल्ट'- मंत्री विजय चौधरी का दावा - lok sabha election 2024

Second Phase Election in Bihar देशभर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. 24 अप्रैल की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण में बिहार में 5 सीटें भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और बांका सीट के लिए मतदान होना है. ये पांचों सीट एनडीए की ओर से जदयू के खाते में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पार्टी कार्यालय पहुंचकर इन सीटों के लिए रणनीति पर चर्चा की. पढ़ें, विस्तार से.

विजय चौधरी
विजय चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 3:37 PM IST

विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 24 अप्रैल को अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. दूसरे चरण में होने वाली पांचों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों से बातचीत की और फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने विजय कुमार चौधरी और पार्टी के अन्य नेताओं से पांचों सीटों की तैयारी और स्थिति को लेकर चर्चा की. बता दें कि दूसरे चरण की सभी पांच सीट कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

"हम लोगों का अभियान सही ढंग से चल रहा है. और बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग हो रही है. हमारी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं मुख्यमंत्री ने भी आज पार्टी कार्यालय में पहुंचकर पूरी जानकारी ली है. दूसरे चरण में सभी सीट जदयू के हैं और सभी सीटों पर जो फीडबैक है उसमें 2019 से भी बेहतर रिजल्ट आएगा."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

मुंगेर में पीएम की सभा में मौजूद रहेंगे सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अचानक आज पार्टी कार्यालय पहुंचे तो पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी कि उन्हें चुनाव के कार्य में नहीं लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय के नेताओं को इसे देखने का निर्देश दिया. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेर में जनसभा करने वाले हैं. इसको लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 26 अप्रैल को मुंगेर में जो सभा है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर : दूसरे चरण में अजीत शर्मा, दुलाल चंद्र गोस्वामी, तारिक अनवर, पप्पू यादव, बीमा भारती, मोहम्मद जावेद, अख्तरूल ईमान जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सबसे रोचक मुकाबला पूर्णिया और किशनगंज का है. पूर्णिया में पप्पू यादव के मैदान में आने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. वहीं किशनगंज में अख्तरुल इमान एआईएमआईएम के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए NDA और महागठबंधन के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा रैली - Bihar Lok Sabha Election Campaign

इसे भी पढ़ेंः एक तरफ पप्पू यादव और दूसरी तरफ RJD के 42 विधायक, 8 विधान पार्षद और खुद तेजस्वी, पूर्णिया की जंग हुई जोरदार - Purnea Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः 'भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में RJD से डरती है' बोले तेजस्वी- 'BJP को भगाने के लिए नीतीश को सीएम बनाया लेकिन..' - Tejashwi Yadav attack on bjp

इसे भी पढ़ेंः 'आपका मकसद मुझे हराना और NDA को जिताना है', तेजस्वी यादव पर भड़के पप्पू यादव - Pappu Yadav On Tejashwi Yadav

विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 24 अप्रैल को अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. दूसरे चरण में होने वाली पांचों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों से बातचीत की और फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने विजय कुमार चौधरी और पार्टी के अन्य नेताओं से पांचों सीटों की तैयारी और स्थिति को लेकर चर्चा की. बता दें कि दूसरे चरण की सभी पांच सीट कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

"हम लोगों का अभियान सही ढंग से चल रहा है. और बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग हो रही है. हमारी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं मुख्यमंत्री ने भी आज पार्टी कार्यालय में पहुंचकर पूरी जानकारी ली है. दूसरे चरण में सभी सीट जदयू के हैं और सभी सीटों पर जो फीडबैक है उसमें 2019 से भी बेहतर रिजल्ट आएगा."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

मुंगेर में पीएम की सभा में मौजूद रहेंगे सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अचानक आज पार्टी कार्यालय पहुंचे तो पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी कि उन्हें चुनाव के कार्य में नहीं लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय के नेताओं को इसे देखने का निर्देश दिया. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंगेर में जनसभा करने वाले हैं. इसको लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 26 अप्रैल को मुंगेर में जो सभा है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर : दूसरे चरण में अजीत शर्मा, दुलाल चंद्र गोस्वामी, तारिक अनवर, पप्पू यादव, बीमा भारती, मोहम्मद जावेद, अख्तरूल ईमान जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सबसे रोचक मुकाबला पूर्णिया और किशनगंज का है. पूर्णिया में पप्पू यादव के मैदान में आने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है. वहीं किशनगंज में अख्तरुल इमान एआईएमआईएम के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए NDA और महागठबंधन के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा रैली - Bihar Lok Sabha Election Campaign

इसे भी पढ़ेंः एक तरफ पप्पू यादव और दूसरी तरफ RJD के 42 विधायक, 8 विधान पार्षद और खुद तेजस्वी, पूर्णिया की जंग हुई जोरदार - Purnea Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः 'भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में RJD से डरती है' बोले तेजस्वी- 'BJP को भगाने के लिए नीतीश को सीएम बनाया लेकिन..' - Tejashwi Yadav attack on bjp

इसे भी पढ़ेंः 'आपका मकसद मुझे हराना और NDA को जिताना है', तेजस्वी यादव पर भड़के पप्पू यादव - Pappu Yadav On Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.