ETV Bharat / state

'इन लोगों ने कुछ किया है.. पहले पत्नी और फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया', बिना नाम लिए लालू परिवार पर बरसे CM नीतीश - NITISH KUMAR

Nitish Kumar Attacks Lalu Family: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में बिना नाम लिये लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार का ही विकास किया है. इस मौके पर सीएम केंद्र सरकार की तरफ से विशेष पैकेज और आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 5:33 PM IST

सीएम नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहारवासियों को संबोधित किया और एक-एक कर अपने कामों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर भी जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ किया है ये लोग ? अपने घर को बढ़ाया है, अपनी जगह पत्नी को बना दिया, बेटा-बेटी यही सब करते रहा. हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया.

अचानक हाथ जोड़ कर पत्रकारों से करने लगे आग्रह: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की तरफ देखते हुए कहा कि आप सब लोग पत्रकार मित्र हैं, हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि पुरानी बात को भी लिख दीजिए. हमसे अगर नाराज हैं तो क्या कहेंगे... लेकिन हम तो काम करते हैं. हम आप लोगों के प्रति नाराज नहीं हैं. हम सब दिन आपके प्रति इज्जत और सम्मान करते रहेंगे. हम कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलते हैं. हम यही कहेंगे कि कि पहले क्या था और आज क्या किया गया है ? यह लोगों को बताइए.

गांधी मैदान में सलामी देते नीतीश कुमार
गांधी मैदान में सलामी देते नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

"अपने घर को बढ़ाया है. पहले अपनी जगह पत्नी को बना दिया. फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया. हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक मदद बजट में इस बार बिहार को कई क्षेत्र में मदद दी गई है. हम खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हैं."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

नौकरी के सवाल पर तेजस्वी पर भी निशाना: नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ भी बयान देता है और छपते रहता है, क्या किया है?. हमलोग शुरू से युवाओं को सरकारी नौकरी देने को लेकर काम कर रहे हैं. बीच में कुछ लोग हमारे साथ आ गए और इधर-उधर कुछ भी बोलते रहे. हमलोग नौकरी और रोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नीतीश कुमार व अन्य
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नीतीश कुमार व अन्य (ETV BHARAT)

2005 से 10 गुना बढ़ चुका है बिहार का बजट: गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, किसी भी क्षेत्र को उठा लीजिए. बिहार क्या हालात थे? बिहार का बजट कितना था, अब कितना है?. 2005 में बिहार का बजट 28000 करोड़ था. हम लोगों को जब सत्ता मिली तो 2006-7 में उसको बढ़कर 34000 किया और उसके बाद तेजी से बजट का आकार बढ़ा 278000 हजार करोड़ का बजट हो गया. 2005 से अब तक 10 गुना बढ़ गया है बजट.

पीएम के प्रति जताया आभार: सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तरफ से विशेष पैकेज और सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र से हम लोगों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक मदद की मांग की थी. बजट में इस बार बिहार को कई क्षेत्र में मदद दी गई है. हम खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र से आगे भी मदद मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम, शिक्षकों के लिए इन दो मुद्दों पर ऐलान कर सकते हैं CM - Independence Day 2024

'वीरो की कुर्बानी नहीं जाने देंगे व्यर्थ', विधानसभा में नंदकिशोर यादव और परिषद में अवधेश नारायण सिंह ने किया झंडोत्तोलन - INDEPENDENCE DAY 2024

'हम एक होकर एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ें', राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोत्तोलन - independence day 2024

सीएम नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहारवासियों को संबोधित किया और एक-एक कर अपने कामों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर भी जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ किया है ये लोग ? अपने घर को बढ़ाया है, अपनी जगह पत्नी को बना दिया, बेटा-बेटी यही सब करते रहा. हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया.

अचानक हाथ जोड़ कर पत्रकारों से करने लगे आग्रह: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की तरफ देखते हुए कहा कि आप सब लोग पत्रकार मित्र हैं, हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि पुरानी बात को भी लिख दीजिए. हमसे अगर नाराज हैं तो क्या कहेंगे... लेकिन हम तो काम करते हैं. हम आप लोगों के प्रति नाराज नहीं हैं. हम सब दिन आपके प्रति इज्जत और सम्मान करते रहेंगे. हम कभी किसी के खिलाफ नहीं बोलते हैं. हम यही कहेंगे कि कि पहले क्या था और आज क्या किया गया है ? यह लोगों को बताइए.

गांधी मैदान में सलामी देते नीतीश कुमार
गांधी मैदान में सलामी देते नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

"अपने घर को बढ़ाया है. पहले अपनी जगह पत्नी को बना दिया. फिर बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया. हम लोगों ने कभी ऐसा नहीं किया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक मदद बजट में इस बार बिहार को कई क्षेत्र में मदद दी गई है. हम खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हैं."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

नौकरी के सवाल पर तेजस्वी पर भी निशाना: नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ भी बयान देता है और छपते रहता है, क्या किया है?. हमलोग शुरू से युवाओं को सरकारी नौकरी देने को लेकर काम कर रहे हैं. बीच में कुछ लोग हमारे साथ आ गए और इधर-उधर कुछ भी बोलते रहे. हमलोग नौकरी और रोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नीतीश कुमार व अन्य
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नीतीश कुमार व अन्य (ETV BHARAT)

2005 से 10 गुना बढ़ चुका है बिहार का बजट: गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, किसी भी क्षेत्र को उठा लीजिए. बिहार क्या हालात थे? बिहार का बजट कितना था, अब कितना है?. 2005 में बिहार का बजट 28000 करोड़ था. हम लोगों को जब सत्ता मिली तो 2006-7 में उसको बढ़कर 34000 किया और उसके बाद तेजी से बजट का आकार बढ़ा 278000 हजार करोड़ का बजट हो गया. 2005 से अब तक 10 गुना बढ़ गया है बजट.

पीएम के प्रति जताया आभार: सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तरफ से विशेष पैकेज और सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र से हम लोगों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक मदद की मांग की थी. बजट में इस बार बिहार को कई क्षेत्र में मदद दी गई है. हम खुश हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्र से आगे भी मदद मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें

स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम, शिक्षकों के लिए इन दो मुद्दों पर ऐलान कर सकते हैं CM - Independence Day 2024

'वीरो की कुर्बानी नहीं जाने देंगे व्यर्थ', विधानसभा में नंदकिशोर यादव और परिषद में अवधेश नारायण सिंह ने किया झंडोत्तोलन - INDEPENDENCE DAY 2024

'हम एक होकर एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ें', राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोत्तोलन - independence day 2024

Last Updated : Aug 15, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.