पटना: विवादों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चहेते मंत्री अशोक चौधरी का पार्टी में कद बढ़ा दिया है. सीएम ने उनको जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस बाबत राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद के सदस्य आफाक अहमद खान ने लेटर जारी किया है. उस पत्र में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करने की जानकारी दी गई है.
अशोक चौधरी बने जेडीयू महासचिव: जेडीयू महासचिव ने जो लेटर जारी किया है, उसमें लिखा है कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.
काफी समय से विवादों में अशोक चौधरी: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी इन दिनों विवादों में हैं. पहले जहानाबाद में जेडीयू कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर भूमिहार समाज को वोट नहीं देने के मामले में निशाना साधने के कारण वह विवाद में आ गए थे. उसके बाद अभी 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक कविता को लेकर जेडीयू नेताओं के निशाने पर आ गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने सीएम से मिलकर उन्हें अपना 'मानस पिता' बताया था.
नीतीश कुमार के करीबी हैं चौधरी: मंत्री अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है. 2017 में जब सीएम ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था, तब वह कांग्रेस से इस्तीफा देकर जेडीयू में शामिल हुए थे. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालिया लोकसभा चुनाव में उनकी पुत्री शांभवी चौधरी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट से चुनाव जीतीं हैं. उन्होंने जेडीयू नेता और मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को हराया था.
ये भी पढ़ें: