पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. ये बैठक 11 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है और तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
इससे पहले 18 एजेंडे पर लगी थी मुहरः ऐसे तो मुख्यमंत्री मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं, लेकिन कुछ कारणों से इसमें बदलाव भी होता रहा है. इस बार भी मंगलवार की जगह शुक्रवार को बैठक मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं, जिसमें वो कई फैसले ले सकते हैं. इससे पहले 16 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 18 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला भी लिया था.
गरीब परिवारों को 2 लाख की राशिः इसके तहत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी थी. 62 प्रकार के उद्योग चिन्हित किये गए हैं. जातीय गणना में 94 लाख से अधिक चिन्हित गरीब परिवार में से प्रत्येक परिवार को 200000 की राशि दी जाएगी. तीन किस्तों में ये राशि दी जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा.
किडनी के मरीजों को भी मिलेगी सहायताः इसके अलावा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से किडनी रोग के अंतर्गत किडनी प्रत्यारोपण के सफल इलाज के बाद मरीज को दवा के लिये 6-6 महीने पर दो किस्त की राशि देने का फैसला भी लिया गया. जिसके तहत 21,6000 रुपये कुल राशि दी जाएगी. साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार सामाजिक सुरक्षा योजना 2018 में संशोधन भी किया गया.
25 जनवरी की बैठक पर रहेगी नजरः संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार एवं शिल्पकार को अब दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक लाख की जगह 2 लाख की राशि मिलेगी. इसी तरह कई अन्य फैसला भी लिए गए थे. अब एक बार फिर से 25 जनवरी को मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है, जिस पर सबकी नजर रहेगी कि मुख्यमंत्री क्या कुछ फैसला लेते हैं.