ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला, बोले- अंग्रेजों की प्रतिनिधि, हिंदुओं की भावनाओं पर किया कुठाराघात - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा की आजादी के बाद रामलला को अपने मंदिर में आने के लिए 70 साल इंतजार करना पड़ा. कांग्रेस ने हमेंशा हिंदु जनमानस की भावनाओं पर कुठाराघात करने का काम किया है.

सीएम मोहन यादव की जनसभा.
सीएम मोहन यादव की जनसभा. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 8:19 PM IST

सीएम मोहन यादव की जनसभा. (Video Credit: Etv Bharat)

बलरामपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गैसड़ी विधानसभा के पचपेड़वा में आयोजित जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम को अपने मंदिर में मुस्कराने के लिए 70 साल इंतजार करना पड़े. आजादी के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण बहुत पहले हो जाता, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इसका हल नहीं निकल सका था.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेज देश को छोड़कर चले गए, लेकिन कांग्रेस के रूप में वह अपने प्रतिनिधि यहां छोड़ गए. कांग्रेस ने इस देश को तबाह करने में कोई कसर नहीं लगाई. पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर लार्ड मैकाले की शिक्षा को खत्म किया.

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में राम-कृष्ण की जगह पर आताताइयों को जगह दी गई. आज खुशी की बात यह है कि हमारे आदर्श भगवान राम और कृष्ण पाठ्यक्रम के हिस्सा बने हैं. आज देश में दंगे नहीं हो रहे हैं. कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है. सरकार चलाना प्रधानमंत्री मोदी बखूबी जानते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से देश खोखला हो चुका था. अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. मोदी सरकार में न सिर्फ देश ने अर्थ व्यवस्था की नई ऊंचाइयों को हासिल किया, बल्कि हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई हैं. कोविड टीकाकरण को लेकर कांग्रेस अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. अगर यह टीका न लगा होता तो देश में भारी तबाही होती. कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने जिस हिम्मत और जज्बे के साथ काम किया, उसकी सराहना विश्व पटल पर हो रही है. उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को जिताने की अपील की. कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर के कैलाश नाथ शुक्ल, महामंत्री रवि मिश्रा, डॉ. अजय सिंह पिंकू, श्याम मनोहर तिवारी, ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी, जगदम्बा सिंह शक्ति सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: वर्चस्व को लेकर भिड़े भाजपाई, मामले में एक दर्जन भाजपाइयों पर FIR दर्ज , मचा हड़कंप - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी संग मौजूद रहे MP के CM मोहन यादव, मंत्री बोलीं- रचेगा इतिहास, फिर खिलेगा कमल - Smriti Irani Amethi nomination

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का सपा पर तंज, अखिलेश यादव कांग्रेस के डूबते जहाज पर हैं, उगते सूरज के साथ गठबंधन करना चाहिए - Lok Sabha Election Mahoba



सीएम मोहन यादव की जनसभा. (Video Credit: Etv Bharat)

बलरामपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गैसड़ी विधानसभा के पचपेड़वा में आयोजित जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम को अपने मंदिर में मुस्कराने के लिए 70 साल इंतजार करना पड़े. आजादी के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण बहुत पहले हो जाता, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इसका हल नहीं निकल सका था.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेज देश को छोड़कर चले गए, लेकिन कांग्रेस के रूप में वह अपने प्रतिनिधि यहां छोड़ गए. कांग्रेस ने इस देश को तबाह करने में कोई कसर नहीं लगाई. पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर लार्ड मैकाले की शिक्षा को खत्म किया.

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में राम-कृष्ण की जगह पर आताताइयों को जगह दी गई. आज खुशी की बात यह है कि हमारे आदर्श भगवान राम और कृष्ण पाठ्यक्रम के हिस्सा बने हैं. आज देश में दंगे नहीं हो रहे हैं. कहीं कर्फ्यू नहीं लगता है. सरकार चलाना प्रधानमंत्री मोदी बखूबी जानते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से देश खोखला हो चुका था. अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. मोदी सरकार में न सिर्फ देश ने अर्थ व्यवस्था की नई ऊंचाइयों को हासिल किया, बल्कि हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई हैं. कोविड टीकाकरण को लेकर कांग्रेस अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. अगर यह टीका न लगा होता तो देश में भारी तबाही होती. कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने जिस हिम्मत और जज्बे के साथ काम किया, उसकी सराहना विश्व पटल पर हो रही है. उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को जिताने की अपील की. कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर के कैलाश नाथ शुक्ल, महामंत्री रवि मिश्रा, डॉ. अजय सिंह पिंकू, श्याम मनोहर तिवारी, ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी, जगदम्बा सिंह शक्ति सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: वर्चस्व को लेकर भिड़े भाजपाई, मामले में एक दर्जन भाजपाइयों पर FIR दर्ज , मचा हड़कंप - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: नामांकन के दौरान स्मृति ईरानी संग मौजूद रहे MP के CM मोहन यादव, मंत्री बोलीं- रचेगा इतिहास, फिर खिलेगा कमल - Smriti Irani Amethi nomination

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव का सपा पर तंज, अखिलेश यादव कांग्रेस के डूबते जहाज पर हैं, उगते सूरज के साथ गठबंधन करना चाहिए - Lok Sabha Election Mahoba



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.