ETV Bharat / state

होली के पहले मोहन के चुनावी रंग, मंडला में बजाया मांदल, किया जीत का उदघोष - cm mohan yadav played mandal - CM MOHAN YADAV PLAYED MANDAL

सीएम से लेकर कई मंत्री-नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव अलग अंदाज में दिखाई दिए. मंडला पहुंचे सीएम मोहन यादव ने मांदल बजाई.

cm mohan yadav played mandal
होली के पहले मोहन के चुनावी रंग मंडला में बजाया मांदल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:49 PM IST

होली के पहले मोहन के चुनावी रंग मंडला में बजाया मांदल

भोपाल। एमपी में चुनावी माहौल जमते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अलग अंदाज और तेवर में दिखाई देने लगे हैं. मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाने पहुंचे. सीएम डॉ मोहन यादव होली के पहले रंग जमाते दिखाई दिए. यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाया. इसके बाद ताल ऐसी पकड़ी कि मांदल से निकलती ताल देखकर आप दंग रह जाएं.

जब जमीन पर बैठकर सीएम ने बजाया नगाड़ा

विधिवत नर्मदा पूजन के साथ सीएम मोहन यादव ने यहां से बीजेपी के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाया. इस मौक पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे, लेकिन रंग उस समय जमा जब मोहन यादव वहां मौजूद स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाने बैठ गए. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं कि असल में सीएम डॉ मोहन यादव ने ये जो मांदल बजाया है, ये देश में मोदी सरकार के एक बार फिर स्थापित होने और बीजेपी के चार सौ पार के धरातल पर आते नारे का जयघोष है.

मंडला में उठाया राम मदिर का मुद्दा

डॉ मोहन यादव ने मंडला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यहां से कांग्रेस के विधायक को अयोध्या में राम मंदिर बनने का कष्ट है. उनके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके लिए हमने पांच सौ साल प्रतीक्षा की. सत्तर साल कानूनी लड़ाई लड़ी अदालत के चक्कर काटे. क्या ऐसे भगवान राम के विरोधी को आप समर्थन दे सकते हो. मोहन यादव ने यहा नारा लगाया कि क्या मंडला मोदी के विकास रथ को दौड़ाने तैयार है. अबकी बार चार सौ पार मोदी जी का विजय रथ है तैयार.

यहां पढ़ें...

एमपी की मंत्री का राजस्थानी अवतार, चूल्हे पर बनाई रोटियां, देखा नहीं होगा ये अंदाज - Krishna Gaur Different Style

आसान नहीं बड़ा बना रहना, ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंप्रेस होकर बोलीं ये कथावाचिका - Devi Hemlata Praised Scindia

मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन

मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने नामांकन दाखिल कर दिया. पर्चा भरवाने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खास तौर पर मौजूद रहे.

होली के पहले मोहन के चुनावी रंग मंडला में बजाया मांदल

भोपाल। एमपी में चुनावी माहौल जमते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अलग अंदाज और तेवर में दिखाई देने लगे हैं. मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाने पहुंचे. सीएम डॉ मोहन यादव होली के पहले रंग जमाते दिखाई दिए. यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाया. इसके बाद ताल ऐसी पकड़ी कि मांदल से निकलती ताल देखकर आप दंग रह जाएं.

जब जमीन पर बैठकर सीएम ने बजाया नगाड़ा

विधिवत नर्मदा पूजन के साथ सीएम मोहन यादव ने यहां से बीजेपी के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाया. इस मौक पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे, लेकिन रंग उस समय जमा जब मोहन यादव वहां मौजूद स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाने बैठ गए. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं कि असल में सीएम डॉ मोहन यादव ने ये जो मांदल बजाया है, ये देश में मोदी सरकार के एक बार फिर स्थापित होने और बीजेपी के चार सौ पार के धरातल पर आते नारे का जयघोष है.

मंडला में उठाया राम मदिर का मुद्दा

डॉ मोहन यादव ने मंडला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यहां से कांग्रेस के विधायक को अयोध्या में राम मंदिर बनने का कष्ट है. उनके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके लिए हमने पांच सौ साल प्रतीक्षा की. सत्तर साल कानूनी लड़ाई लड़ी अदालत के चक्कर काटे. क्या ऐसे भगवान राम के विरोधी को आप समर्थन दे सकते हो. मोहन यादव ने यहा नारा लगाया कि क्या मंडला मोदी के विकास रथ को दौड़ाने तैयार है. अबकी बार चार सौ पार मोदी जी का विजय रथ है तैयार.

यहां पढ़ें...

एमपी की मंत्री का राजस्थानी अवतार, चूल्हे पर बनाई रोटियां, देखा नहीं होगा ये अंदाज - Krishna Gaur Different Style

आसान नहीं बड़ा बना रहना, ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंप्रेस होकर बोलीं ये कथावाचिका - Devi Hemlata Praised Scindia

मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन

मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने नामांकन दाखिल कर दिया. पर्चा भरवाने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खास तौर पर मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 22, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.