ETV Bharat / state

सीएम मोहन का बड़ा फैसला, एमपी पुलिस को दिया फ्री हैंड, अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश - CM Gave Free Hand To MP Police

मध्य प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम मोहन यादव ने पुलिस को फ्री हैंड कर दिया है, साथ ही अपराध पर लगाम लगाने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

CM GAVE FREE HAND TO MP POLICE
एमपी पुलिस को दिया फ्री हैंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 8:36 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को फ्री हैंड दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी सख्ती की जरूरत पड़े, पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करे, लेकिन अपराधों पर नियंत्रण होना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उनकी पीठ थपथपाई. साथ ही अपराध पर नियंत्रण के कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कहा स्कूल, कॉलेजों के पास सक्रियता बढ़ाएं

पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित पुलिस के अलग-अलग शाखाओं के डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हूं और इस विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है. इस नाते से मैंने पुलिस मुख्यालय आकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. पिछले 3 माह के दौरान प्रदेश में 4 चरणों में प्रदेश में चुनाव हुए है. प्रदेश स्तर पर चुनाव में किसी तरह की कोई बूथ लूटने की घटना या चुनाव में कोई आपराधिक घटना नहीं हुई, इसके लिए पुलिस को बधाई दी है.

CM GAVE FREE HAND TO MP POLICE
सीएम मोहन ने लिया बड़ा फैसला (ETV Bharat)

वहीं प्रदेश में होने वाली अन्य आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का लगातार निरीक्षण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि मैंने छूट दी है कि जहां कहीं सख्ती की जरूरत महसूस होती है, वह करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में गंभीर घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है.

यहां पढ़ें...

PM के ध्यान पर सियासत, CM मोहन का निशाना, समुद्र बीच में न होता तो अरब से चुनाव लड़ते राहुल

नतीजे से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान, रिसर्च का विषय बनेगा मध्य प्रदेश

त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाए

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है. बड़े धार्मिक आयोजनों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से रणनीति बनाए ताकि वहां बेहतर व्यवस्थाएं हो सके. सीएम ने कहा कि स्कूल कॉलेज शुरू होने वाले हैं. इनके आसपास पुलिस का मूवमेंट बना रहे. खासतौर से गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों की विशेष चिंता करें.

भोपाल। मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को फ्री हैंड दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी सख्ती की जरूरत पड़े, पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करे, लेकिन अपराधों पर नियंत्रण होना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उनकी पीठ थपथपाई. साथ ही अपराध पर नियंत्रण के कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कहा स्कूल, कॉलेजों के पास सक्रियता बढ़ाएं

पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित पुलिस के अलग-अलग शाखाओं के डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हूं और इस विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है. इस नाते से मैंने पुलिस मुख्यालय आकर अधिकारियों के साथ चर्चा की है. पिछले 3 माह के दौरान प्रदेश में 4 चरणों में प्रदेश में चुनाव हुए है. प्रदेश स्तर पर चुनाव में किसी तरह की कोई बूथ लूटने की घटना या चुनाव में कोई आपराधिक घटना नहीं हुई, इसके लिए पुलिस को बधाई दी है.

CM GAVE FREE HAND TO MP POLICE
सीएम मोहन ने लिया बड़ा फैसला (ETV Bharat)

वहीं प्रदेश में होने वाली अन्य आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों का लगातार निरीक्षण की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि मैंने छूट दी है कि जहां कहीं सख्ती की जरूरत महसूस होती है, वह करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में गंभीर घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है.

यहां पढ़ें...

PM के ध्यान पर सियासत, CM मोहन का निशाना, समुद्र बीच में न होता तो अरब से चुनाव लड़ते राहुल

नतीजे से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान, रिसर्च का विषय बनेगा मध्य प्रदेश

त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाए

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है. बड़े धार्मिक आयोजनों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से रणनीति बनाए ताकि वहां बेहतर व्यवस्थाएं हो सके. सीएम ने कहा कि स्कूल कॉलेज शुरू होने वाले हैं. इनके आसपास पुलिस का मूवमेंट बना रहे. खासतौर से गर्ल्स स्कूल और कॉलेजों की विशेष चिंता करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.