ETV Bharat / state

नक्सल पीड़ित परिवारों से मिले सीएम विष्णु देव साय, युवाओं को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति पत्र - CM meet Naxal affected families

बस्तर दौरे पर सीएम विष्णु देव ने युवाओं को बड़ी सौगात दी. नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा.

COMPASSIONATE APPOINTMENT LETTERS
नक्सल पीड़ित परिवार के लोगों को मिला नियुक्ति पत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:15 AM IST

बीजापुर: बस्तर में नक्सल पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सरकार ने बड़ी पहल शुरु की है. इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल पीड़ित परिवारों की मदद की है. अपने बस्तर दौरे पर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नक्सल पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. सीएम ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार के सदस्यों को सीएम विष्णु देव साय ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी सौंपा. सीएम ने साफ किया कि हर हाल में नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा. नक्सलवाद के चलते जो विकास बस्तर में रुका है उसे अब पूरा किया जाएगा.

नक्सल पीड़ित परिवार वालों से मिले सीएम: नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अनुकंपा नियुक्त पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रह है. जिला प्रशासन की ओर से भी कहा गया कि जिले में विकास के लिए पुल पुलिया का निर्माण लगातार जारी है. प्रशासन की कोशिश है कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे. इस मौके पर कलेक्टर ने भी कहा कि नियद नेल्लानार योजना जिले में प्रभावी ढंग से काम कर रही है. नियद नेल्लार योजना का लाभ भी अब जमीन पर दिखाई देने लगा है.

बदल रहा है बस्तर (ETV Bharat)

नक्सल प्रभावित जिला रहा है बीजापुर: बीजापुर दशकों से नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार रहा है. नक्सलियों के तांडव के चलते जिले में विकास की रफ्तार थमी रही. सरकार के लगातार प्रयासों के बाद अब पूरे बस्तर की स्थिति में बदलाव आया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते नक्सली धीरे धीरे सिमटते जा रहे हैं. नक्सलियों का खौफ भी गांववालों में कम होता जा रहा है. जिला प्रशासन की भी कोशिश है कि नक्सली अपनी विचारधार को छोड़कर मुख्य समाज की धारा से जुड़े. लोन वर्राटू और पूर्ना नार्कोम जैसी योजनाएं इसी मकसद को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने शुरु की है. जिसका फायदा मिल रहा है.

नक्सल मुठभेड़ अपडेट, 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी - Naxal Encounter in Chhattisgarh
नारायणपुर में NIA की रेड, बीजेपी नेता रतन दुबे मर्डर केस में की जांच - NIA Raid In Narayanpur
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर पर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक - vishnudeo sai emergency meeting

देश के हालिया बड़े नक्सल ऑपरेशन, जिससे कांप गई नक्सलियों की रूह - force action on Naxalites

बीजापुर: बस्तर में नक्सल पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सरकार ने बड़ी पहल शुरु की है. इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय ने नक्सल पीड़ित परिवारों की मदद की है. अपने बस्तर दौरे पर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नक्सल पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. सीएम ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार के सदस्यों को सीएम विष्णु देव साय ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी सौंपा. सीएम ने साफ किया कि हर हाल में नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा. नक्सलवाद के चलते जो विकास बस्तर में रुका है उसे अब पूरा किया जाएगा.

नक्सल पीड़ित परिवार वालों से मिले सीएम: नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अनुकंपा नियुक्त पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी मदद के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रह है. जिला प्रशासन की ओर से भी कहा गया कि जिले में विकास के लिए पुल पुलिया का निर्माण लगातार जारी है. प्रशासन की कोशिश है कि सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे. इस मौके पर कलेक्टर ने भी कहा कि नियद नेल्लानार योजना जिले में प्रभावी ढंग से काम कर रही है. नियद नेल्लार योजना का लाभ भी अब जमीन पर दिखाई देने लगा है.

बदल रहा है बस्तर (ETV Bharat)

नक्सल प्रभावित जिला रहा है बीजापुर: बीजापुर दशकों से नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार रहा है. नक्सलियों के तांडव के चलते जिले में विकास की रफ्तार थमी रही. सरकार के लगातार प्रयासों के बाद अब पूरे बस्तर की स्थिति में बदलाव आया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते नक्सली धीरे धीरे सिमटते जा रहे हैं. नक्सलियों का खौफ भी गांववालों में कम होता जा रहा है. जिला प्रशासन की भी कोशिश है कि नक्सली अपनी विचारधार को छोड़कर मुख्य समाज की धारा से जुड़े. लोन वर्राटू और पूर्ना नार्कोम जैसी योजनाएं इसी मकसद को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने शुरु की है. जिसका फायदा मिल रहा है.

नक्सल मुठभेड़ अपडेट, 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी - Naxal Encounter in Chhattisgarh
नारायणपुर में NIA की रेड, बीजेपी नेता रतन दुबे मर्डर केस में की जांच - NIA Raid In Narayanpur
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर पर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक - vishnudeo sai emergency meeting

देश के हालिया बड़े नक्सल ऑपरेशन, जिससे कांप गई नक्सलियों की रूह - force action on Naxalites

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.