ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: सीएम कल करेंगे राशि का वितरण, रांची में पांच जिलों की लाभुकों का होगा जुटान, तैयारी में जुटा प्रशासन - CM MAIYA SAMMAN YOGNA

CM MAIYA SAMMAN YOGNA. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को राशि का वितरण करेंगे. इसके लिए रांची में पांच जिलों के लाभुकों का होगा जुटान. कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है.

CM MAIYA SAMMAN YOGNA PROGRAMME IN RANCHI tomorrow
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 6:48 PM IST

रांची: झारखंड में इन दिनों मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जोरशोर से चर्चा हो रही है. एक तरफ सरकार इस योजना का हवाला देकर खुद को आधी आबादी का हितैषी बता रही है, तो विपक्ष इसे चुनावी लाभ लेने वाला हथकंडा करार दे रहा है. इन सबके बीच 4 सितंबर को नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. यहां पांच जिलों की लाभुकों के बीच सम्मान राशि का वितरण होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुक महिलाओं से रूबरू होंगे.

CM MAIYA SAMMAN YOGNA
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते अधिकारी (ईटीवी भारत)

तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आला अधिकारी जोर शोर से जुटे हुए हैं. आज रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आईपीआरडी के डायरेक्टर राजीव लोचन बक्शी, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. यहां तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है.

पांच जिले से आने वाले लाभुकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. अलग-अलग जिला के लिए इन्क्लोजर बनाए गए हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारीगण, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के निर्देश में लाभुक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे. हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था होगी.

कार्यक्रम स्थल में जाने के लिए तीन गेट बनाये गये हैं. हर गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सौ से ज्यादा दंडाधिकारी और दो हजार से ज्यादा पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. रांची जिला के अलग-अलग प्रखंडों और दूसरे जिलों से लाभुकों को लेकर आने वाले बसों के लिए रुट भी तय कर दिए गए हैं. इस काम को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो. उपायुक्त ने लाभुकों से रिंग रोड का सहारा लेकर आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल, बंद करने की मांग, जेएमएम ने कहा- भाजपा की साजिश - JMM statement on PIL

महिला सशक्ति के लिए लायी गई मंईयां सम्मान योजना, भाजपा वाले बंद कराने पर आमादा: सुदिव्य कुमार - Jharkhand Mukti Morcha

रांची: झारखंड में इन दिनों मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जोरशोर से चर्चा हो रही है. एक तरफ सरकार इस योजना का हवाला देकर खुद को आधी आबादी का हितैषी बता रही है, तो विपक्ष इसे चुनावी लाभ लेने वाला हथकंडा करार दे रहा है. इन सबके बीच 4 सितंबर को नामकुम के खोजाटोली स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. यहां पांच जिलों की लाभुकों के बीच सम्मान राशि का वितरण होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुक महिलाओं से रूबरू होंगे.

CM MAIYA SAMMAN YOGNA
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते अधिकारी (ईटीवी भारत)

तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आला अधिकारी जोर शोर से जुटे हुए हैं. आज रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आईपीआरडी के डायरेक्टर राजीव लोचन बक्शी, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. यहां तीन लाख वर्ग फीट में लाभुकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है.

पांच जिले से आने वाले लाभुकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. अलग-अलग जिला के लिए इन्क्लोजर बनाए गए हैं, जहां संबंधित जिले के अधिकारीगण, सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के निर्देश में लाभुक अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगे. हर इन्क्लोजर में लाभुकों के लिए पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था होगी.

कार्यक्रम स्थल में जाने के लिए तीन गेट बनाये गये हैं. हर गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सौ से ज्यादा दंडाधिकारी और दो हजार से ज्यादा पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. रांची जिला के अलग-अलग प्रखंडों और दूसरे जिलों से लाभुकों को लेकर आने वाले बसों के लिए रुट भी तय कर दिए गए हैं. इस काम को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो. उपायुक्त ने लाभुकों से रिंग रोड का सहारा लेकर आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान योजना के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल, बंद करने की मांग, जेएमएम ने कहा- भाजपा की साजिश - JMM statement on PIL

महिला सशक्ति के लिए लायी गई मंईयां सम्मान योजना, भाजपा वाले बंद कराने पर आमादा: सुदिव्य कुमार - Jharkhand Mukti Morcha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.