ETV Bharat / state

सड़क पर बैठे AAP विधायक व मंत्री, सीएम केजरीवाल बोले- ये बीजेपी की नैतिक और राजनीतिक हार - AAP Protest In Delhi

दिल्ली सीएम केजरीवाल द्वारा बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए आह्वान के बाद रविवार को AAP के मंत्री, विधायक और पार्षद पार्टी कार्यालय पर एकजुट हुए. लेकिन पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि यह BJP की नैतिक और राजनीतिक हार है.

मुख्यमंत्री के साथ सड़क पर बैठे रहे आम आदमी पार्टी के विधायक व मंत्री, गिरफ्तारी न होने पर बोले यह भाजपा की नैतिक और राजनीतिक
मुख्यमंत्री के साथ सड़क पर बैठे रहे आम आदमी पार्टी के विधायक व मंत्री, गिरफ्तारी न होने पर बोले यह भाजपा की नैतिक और राजनीतिक (AAP 'X' हैंडल)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 3:46 PM IST

भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जो काम किस्तों में कर रही थी: AAP (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्षदों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 30 मिनट तक बैठेंगे अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा की हार होगी. पुलिस ने इस बार किसी को हिरासत में भी नहीं लिया. प्रदर्शन खत्म होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह भाजपा की नैतिक और राजनीतिक हार है.

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों के साथ भाजपा मुख्यालय जाने के लिए पार्टी ऑफिस से निकले. लेकिन दिल्ली पुलिस ने पार्टी कार्यालय के पास ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ सड़क पर बैठ गए. दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार अनाउंस किया जाता रहा कि धारा 144 लागू है, इस जगह को खाली कर दें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ सड़क से उठकर पार्टी कार्यालय में चले गए, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया.

एकजुट लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जो काम किस्तों में कर रही थी, उसे आसान करने के लिए सारे विधायक, मंत्री खुद मौजूद हैं. भाजपा सबको एक साथ गिरफ्तार करके आजमाइश कर ले की क्या आप की विचारधारा मिट्टी में मिल जाती है. 30 मिनट में गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पूरे देश में भाज पार्टी की नैतिक और राजनीतिक पराजय का संदेश गया.

स्वाति मालीवाल के मामले से पार्टी को कितना नुकसान हो सकता है. इस पर दिलीप पांडे ने कहा कि हर बार भाजपा की साजिशों का कोई न कोई चेहरा होता है. इस बार वह चेहरा स्वाति मालीवाल बनी हैं. हर बार वह अपने षडयंत्रों में नाकाम हुए हैं. इस बार भी वो अपने षड्यंत्र में नाकाम होगी.

डरा कर चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी: आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि बीजेपी हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार करने की कितनी मशक्कत कर रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी जेल में डाल दिया. आखिर इतना डर क्यों है. हम लोग एक साथ गिरफ्तारी देने के लिए आए, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए रोज कीचड़ उछालती है. सब नेता जेल में बंद हो जाएंगे तो जनता अपने आप जवाब दे देगी. देश की जनता तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रधानमंत्री मोदी यदि डरा कर चुनाव जीतना चाहते हैं तो यह नहीं होगा.

डर गईं स्वाति मालीवाल: विधायक संजीव झा ने कहा कि यह लड़ाई हम जिनसे लड़ रहे हैं वह बहुत ताकतवर हैं. उनके पास बहुत संसाधन हैं. हमारा एक मंत्री रात में तारीफ करता है. वह इसलिए बदल रहा है, क्योंकि उसे डराया गया. वह उतनी मजबूती से लड़ नहीं पाया. स्वाति मालीवाल भी डर गई होगी. यह बड़ी लड़ाई है. यह लड़ाई सबके बस की नहीं है. राजनीतिक कैलकुलेशन वाले लोग आम आदमी पार्टी की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जो काम किस्तों में कर रही थी: AAP (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्षदों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 30 मिनट तक बैठेंगे अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा की हार होगी. पुलिस ने इस बार किसी को हिरासत में भी नहीं लिया. प्रदर्शन खत्म होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह भाजपा की नैतिक और राजनीतिक हार है.

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों के साथ भाजपा मुख्यालय जाने के लिए पार्टी ऑफिस से निकले. लेकिन दिल्ली पुलिस ने पार्टी कार्यालय के पास ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ सड़क पर बैठ गए. दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार अनाउंस किया जाता रहा कि धारा 144 लागू है, इस जगह को खाली कर दें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ सड़क से उठकर पार्टी कार्यालय में चले गए, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया.

एकजुट लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जो काम किस्तों में कर रही थी, उसे आसान करने के लिए सारे विधायक, मंत्री खुद मौजूद हैं. भाजपा सबको एक साथ गिरफ्तार करके आजमाइश कर ले की क्या आप की विचारधारा मिट्टी में मिल जाती है. 30 मिनट में गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पूरे देश में भाज पार्टी की नैतिक और राजनीतिक पराजय का संदेश गया.

स्वाति मालीवाल के मामले से पार्टी को कितना नुकसान हो सकता है. इस पर दिलीप पांडे ने कहा कि हर बार भाजपा की साजिशों का कोई न कोई चेहरा होता है. इस बार वह चेहरा स्वाति मालीवाल बनी हैं. हर बार वह अपने षडयंत्रों में नाकाम हुए हैं. इस बार भी वो अपने षड्यंत्र में नाकाम होगी.

डरा कर चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी: आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि बीजेपी हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार करने की कितनी मशक्कत कर रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी जेल में डाल दिया. आखिर इतना डर क्यों है. हम लोग एक साथ गिरफ्तारी देने के लिए आए, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए रोज कीचड़ उछालती है. सब नेता जेल में बंद हो जाएंगे तो जनता अपने आप जवाब दे देगी. देश की जनता तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रधानमंत्री मोदी यदि डरा कर चुनाव जीतना चाहते हैं तो यह नहीं होगा.

डर गईं स्वाति मालीवाल: विधायक संजीव झा ने कहा कि यह लड़ाई हम जिनसे लड़ रहे हैं वह बहुत ताकतवर हैं. उनके पास बहुत संसाधन हैं. हमारा एक मंत्री रात में तारीफ करता है. वह इसलिए बदल रहा है, क्योंकि उसे डराया गया. वह उतनी मजबूती से लड़ नहीं पाया. स्वाति मालीवाल भी डर गई होगी. यह बड़ी लड़ाई है. यह लड़ाई सबके बस की नहीं है. राजनीतिक कैलकुलेशन वाले लोग आम आदमी पार्टी की लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.