नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. CM केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत गीता के श्लोक से की. कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा है कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ जाएगा तब तब मैं आऊंगा. इतिहास में इसके कई उदाहरण है. अब श्रीकृष्ण आ गए हैं. केजरीवाल ने अपने संबोधन के अंत में विधानसभा में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
BJP पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं, जबकि बृजभूषण सिंह जैसे लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं. आज देश का मोहल्ला क्लीनिक बनाने वाला सत्येंद्र जैन जेल के अंदर है और देश के सबसे भ्रष्टाचारी हेमंत विश्व शर्मा, सुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे, अशोक चौहान, अजीत पवार (इतनी लंबी लिस्ट है इनकी) सहित कई नेताओं को चुन-चुनकर इस देश के सबसे भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी (बीजेपी) में शामिल कराकर उनको सत्ता का सुख दे रहे हैं. 'AAP' के कई एमएलए को 25 करोड़ रुपये ऑफर किए गए. इसी तरह अन्य राज्यों में भी खुलेआम एमएलए खरीदे जा रहे हैं. यह देखते हुए कहा जा सकता है कि अधर्म का बोलबाला है.
देश को पाकिस्तान बना दिया: उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कहा, "चंडीगढ़ में हारने वाले व्यक्ति को जिता दिया गया. यही पाकिस्तान में भी यही हुआ. इन्होंने हमारे देश को पाकिस्तान बना दिया. ये लोग चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में धांधली करेंगे और ईडी को ईमानदार लोगों के पीछे लगाएंगे. हाल ही में कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया और कहा जा रहा है कि अगला नंबर आम आदमी पार्टी का है. उन्हें लोगों के वोटों की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ईवीएम मशीन से ही 370 सीटें आ रही हैं. इतने बड़े स्तर पर अधर्म हो रहा है कि विपक्ष को काम भी नहीं करने दे रहे.
सभी को आवाज उठाने का अधिकार: सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने मोहल्ला क्लीनिक की बिजली रोक दी. वहां के कर्मचारियों की तनख्वाह रोका गया. इतना ही नहीं, इन लोगों ने दिल्ली का पानी भी रोक दिया. दिल्ली में किसानों को भी नहीं आने दे रहे. आवाज उठाने का तो सबको अधिकार है. ये लोग फसलों का न सही दाम दे रहे हैं, न आंदोलन करने दे रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के अंदर थे भगवान: उन्होंने यह भी कहा कि पिछली घटनाओं को देखा जाए तो इनमें भगवान ने हस्तक्षेप किया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कौरवों ने असली वोटों को इनवैलिड घोषित कर दिया. वीडियो में देखा गया कि बीजेपी वालों ने कैमरा ऑफ करने को कहा, लेकिन श्रीकृष्ण ने ऐसा नहीं होने दिया. यह मात्र संयोग नहीं है. मेयर के छोटे से चुनाव ने सबसे बड़ी पार्टी को सारे देश के सामने बेनकाब कर दिया. हम अदालत को मंदिर की तरह मानते हैं. इस मामले में जब फैसला सुनाया गया तो लगा कि सुप्रीम कोर्ट के अंदर भी भगवान थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर चर्चा, आप विधायक बोले जनतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी हमारी
बीजेपी चुनाव चोरी करती है: उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट की बेंच का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. इस चुनाव ने संदेश दिया की बीजेपी चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है. यह भी संदेश मिला कि बीजेपी अगर मेयर चुनाव हार सकती है तो देश का चुनाव भी हार सकती है. आप लोग वोट डालने जाइए. प्रदर्शन करिए और आवाज उठाइए. आपका साथ भगवान देंगे. आज बीजेपी का अधर्म चारों तरफ फैला है. जो देशभक्त हैं, वो देश के साथ हैं और बीजेपी के खिलाफ हैं. उनके संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने 22 फरवरी सुबह 11 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी.