रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक राजधानी के शिव मंदिर शिव परिचर्चा में हिस्सा लेने पहुंचे. सीएम सोरेन ने इस मौके पर पूरे राज्यवासियों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. दीपावली की पूर्व संध्या पर अपनी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ सीएम रांची के पुराने विधानसभा के समीप स्थित शिव मंदिर पहुंचे.
शिव परिचर्चा में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस स्थल पर पहले से ही आने का मन था. यह एक ऐसा स्थल है जहां लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. कई दिनों से मेरे मन में यहां आने का विचार हो रहा था, मगर व्यस्तता की वजह से नहीं आ पा रहा था. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया और राज्यवासियों के लिए प्रार्थना की.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस स्थल से मेरा और पूरे परिवार वालों की गहरी आस्था है और वे यहां पहले भी आते रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम ने सभी झारखंडवासियों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा जिस तरह हर साल दीपावली पर्व मनाया जाता है, इस बार भी उसी उत्सह के साथ मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन से ज्यादा धनवान हैं कल्पना सोरेन, सीएम के नाम हैं 3.28 लाख स्क्वायर फीट के 22 प्लॉट