साहिबगंज: राजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेंब्रम के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार की दोपहर बरहड़वा पहुंचे. उनके साथ गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और सिंहभूम सांसद जोबा मांझी भी मौजूद थीं.
सीएम हेमंत सोरेन सांसद विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे. जहां हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मु सोरेन और सांसद जोबा मांझी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सांसद विजय हांसदा को सांत्वना दी. इस कार्यक्रम के बाद उनका काफिला पुनः उसी रास्ते तलबड़िया पहुंचा. उनका चौपर यहां से 4:02 बजे देवघर के लिए उड़ान भरा. वहां से विशेष विमान से रांची के लिए प्रस्थान कर गए. इधर, सीएम की सुरक्षा को लेकर बरहड़वा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव सहित करीब 400 से अधिक पुलिस जवान और जिले के प्रशासन मुस्तैद दिखे. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हर चौक-चौराहे पर पुलिस व दंडाधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले मुख्यमंत्री का चौपर पटना के तलबड़िया फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:50 बजे उतरा. जहां सीएम का स्वागत आयुक्त लालचंद डाडेल, एसपी कुमार गौरव, डीडीसी सतीश चंद्रा, जेएमएम के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, जिला सचिव सुरेश टुडू, प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेंब्रम, सचिव मो शहबाज सहित कई अन्य नेताओं ने किया. इसके बाद मेजर सार्जेंट रोहित दुबे की अगुवाई में जैप नौ के जवानों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
ये भी पढ़ें: सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर, सीएम ने व्यक्त की संवेदना
ये भी पढ़ें: चंपाई सोरेन के गढ़ पहुंचे हेमंत सोरेन, कहा- किसी भी तरह की नाराजगी की नहीं है जानकारी