ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

सीएम हेमंत सोरेन ने गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन के समर्थन में चुनावी रैली की.

CM Hemant Soren
सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 6:50 AM IST

गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की और भाजपा को राज्य से खदेड़ने की बात कही. चुनावी सभा में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक हैं, इसलिए इन्हें तीर धनुष लेकर खदेड़ देना है.

झारखंड की फिजा में नफरत घोलना चाहती है भाजपा

सीएम ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के आपसी भाईचारे वाले माहौल में नफरत का जहर घोला जा रहा है. इसलिए आपको झारखंड की शांतिप्रिय वातावरण को बचाने का काम करना है.

लोगों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने बेंगाबाद के पेसराटांड़ खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सराय काले खां चौक का जिक्र करते हुए कहा कि एक सूफी संत के स्थान पर भाजपा वालों ने भगवान बिरसा की प्रतिमा स्थापित कर मुस्लिम और आदिवासी को लड़ाने का काम करना चाहते हैं. इनका काम हिंदू मुस्लिम, मुस्लिम आदिवासी और अगड़ा पिछड़ा को लड़ाना है.

बेटी रोटी की बात पर भाजपा पर किया पलटवार

बेटी माटी की बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले दर्जनों बलात्कारी भगवाधारी भाजपा वालों के दुलारे हैं. उन्होंने गुजरात के बिलकिश बानो मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सजायफ्ता बलात्कारियों को वोट की खातिर जेल से रिहा कर उनका स्वागत भाजपा करती है. इतना ही नहीं महिलाओं के बलात्कार के आरोपी कर्नाटक के रेवन्ना को बचाने के लिए भाजपा वाले विदेश भगा देते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती है.

सीएम ने कहा कि झारखंड की माटी का सौदा करने वाले भाजपा वालों के दामाद हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के व्यापारी लोग यहां आते हैं और गरीब गुरबों की माटी उनसे छीन कर विस्थापित करने का काम करते हैं. भाजपा वाले व्यापारियों के पैसे के बल पर चुनाव में एमपी एमएलए बनाने का काम करते हैं और बाद में उनको माटी बेच देते हैं.

डबल इंजन की सरकार में हुई झारखंड की दुर्दशा

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार के समय झारखंड के लोगों की दुर्दशा को देखा है. लोगों को भूख से मरते देखा, किसानों को आत्महत्या करते देखा है. उनकी पीड़ा को देख कर ही राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद उन्होंने कोरोना काल में झारखंड की गरीब जनता को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी कीमत चुकाई. जनता सेवा में अपने दो महत्वपूर्ण साथी स्व हाजी हुसैन अंसारी और टाइगर जगरनाथ महतो को खोना पड़ा.

सीएम ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को हवाई जहाज में वापस अपने घर लाने का काम आपकी झारखंड की सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमारी दीदियों ने सरकार का साथ दिया था. उसी के इनाम स्वरूप आज उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने का काम किया जा रहा है. किसानों की कर्ज माफी और बिजली बिल माफी की योजना आपकी अपनी सरकार लाई है.

सरकार बनी तो बिजली का केस होगा खत्म

सीएम ने मंच से यह भी ऐलान किया कि इस बार अगर झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो जितने लोगों पर बिजली के केस दर्ज हुए हैं सभी को खत्म करने का काम सरकार करेगी. हेमंत सोरेन ने लोगों से गांडेय से कल्पना सोरेन को जिताने का आग्रह किया और राज्य में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाते हुए गुजरातियों को झारखंड से खदेड़ने की बात कही. सभा को राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, महुआ माजी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें:

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा धनकुबेरों की सरकार, झारखंड से विदाई का आ गया वक्त: कल्पना सोरेन

Jharkhand Election 2024: कल्पना के चार माह के काम पर मुनिया ने उठाया सवाल, कहा- कागजों पर हुआ है विकास

गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की और भाजपा को राज्य से खदेड़ने की बात कही. चुनावी सभा में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक हैं, इसलिए इन्हें तीर धनुष लेकर खदेड़ देना है.

झारखंड की फिजा में नफरत घोलना चाहती है भाजपा

सीएम ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के आपसी भाईचारे वाले माहौल में नफरत का जहर घोला जा रहा है. इसलिए आपको झारखंड की शांतिप्रिय वातावरण को बचाने का काम करना है.

लोगों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने बेंगाबाद के पेसराटांड़ खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सराय काले खां चौक का जिक्र करते हुए कहा कि एक सूफी संत के स्थान पर भाजपा वालों ने भगवान बिरसा की प्रतिमा स्थापित कर मुस्लिम और आदिवासी को लड़ाने का काम करना चाहते हैं. इनका काम हिंदू मुस्लिम, मुस्लिम आदिवासी और अगड़ा पिछड़ा को लड़ाना है.

बेटी रोटी की बात पर भाजपा पर किया पलटवार

बेटी माटी की बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले दर्जनों बलात्कारी भगवाधारी भाजपा वालों के दुलारे हैं. उन्होंने गुजरात के बिलकिश बानो मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सजायफ्ता बलात्कारियों को वोट की खातिर जेल से रिहा कर उनका स्वागत भाजपा करती है. इतना ही नहीं महिलाओं के बलात्कार के आरोपी कर्नाटक के रेवन्ना को बचाने के लिए भाजपा वाले विदेश भगा देते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती है.

सीएम ने कहा कि झारखंड की माटी का सौदा करने वाले भाजपा वालों के दामाद हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के व्यापारी लोग यहां आते हैं और गरीब गुरबों की माटी उनसे छीन कर विस्थापित करने का काम करते हैं. भाजपा वाले व्यापारियों के पैसे के बल पर चुनाव में एमपी एमएलए बनाने का काम करते हैं और बाद में उनको माटी बेच देते हैं.

डबल इंजन की सरकार में हुई झारखंड की दुर्दशा

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने डबल इंजन की सरकार के समय झारखंड के लोगों की दुर्दशा को देखा है. लोगों को भूख से मरते देखा, किसानों को आत्महत्या करते देखा है. उनकी पीड़ा को देख कर ही राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद उन्होंने कोरोना काल में झारखंड की गरीब जनता को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी कीमत चुकाई. जनता सेवा में अपने दो महत्वपूर्ण साथी स्व हाजी हुसैन अंसारी और टाइगर जगरनाथ महतो को खोना पड़ा.

सीएम ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को हवाई जहाज में वापस अपने घर लाने का काम आपकी झारखंड की सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमारी दीदियों ने सरकार का साथ दिया था. उसी के इनाम स्वरूप आज उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने का काम किया जा रहा है. किसानों की कर्ज माफी और बिजली बिल माफी की योजना आपकी अपनी सरकार लाई है.

सरकार बनी तो बिजली का केस होगा खत्म

सीएम ने मंच से यह भी ऐलान किया कि इस बार अगर झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो जितने लोगों पर बिजली के केस दर्ज हुए हैं सभी को खत्म करने का काम सरकार करेगी. हेमंत सोरेन ने लोगों से गांडेय से कल्पना सोरेन को जिताने का आग्रह किया और राज्य में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाते हुए गुजरातियों को झारखंड से खदेड़ने की बात कही. सभा को राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, महुआ माजी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें:

अमित शाह के किस बयान पर सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि मजाक कर रहे हैं गृहमंत्री!

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा धनकुबेरों की सरकार, झारखंड से विदाई का आ गया वक्त: कल्पना सोरेन

Jharkhand Election 2024: कल्पना के चार माह के काम पर मुनिया ने उठाया सवाल, कहा- कागजों पर हुआ है विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.