ETV Bharat / state

"प्रयागराज महाकुंभ 2025" में सम्मिलित होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण, यूपी सरकार की ओर से सौंपा गया पत्र - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को यूपी सरकार की ओर से "प्रयागराज महाकुंभ 2025" में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

UP Government Invited Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह भेंटकर महाकुंभ के लिए आमंत्रित करते यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 4:56 PM IST

रांचीः प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आमंत्रण भेजा है. यूपी सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र लेकर रांची पहुंचे यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मंगलवार 24 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ स्नान के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक "प्रयागराज महाकुंभ 2025" में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया.

यूपी सरकार की ओर से मिला आमंत्रण

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन को यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण, पवित्र गंगाजल और महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंटकर "महाकुम्भ 2025" में पधारने हेतु आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा महाकुंभ

गंगा, जमुना, सरस्वती के संगम स्थल प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं और आस्था से भरा महाकुंभ प्रमुख रूप से चार पवित्र स्थलों- प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार में लगता है. इस अवसर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.

मान्यता के अनुसार, महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने से व्यक्ति को अपने जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, यह आत्मा और शरीर की शुद्धि का भी मार्ग माना जाता है. महाकुंभ में शाही स्नान का खास महत्व है. प्रयागराज में लगनेवाला महाकुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है.

ये भी पढ़ें-

महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी, राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की - CM HEMANT SOREN

बंपर जीत के बाद पहली बार देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन संग भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी - CM HEMANT SOREN

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद - CHIEF MINISTER HEMANT SOREN

रांचीः प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आमंत्रण भेजा है. यूपी सरकार की ओर से आमंत्रण पत्र लेकर रांची पहुंचे यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मंगलवार 24 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ स्नान के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक "प्रयागराज महाकुंभ 2025" में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया.

यूपी सरकार की ओर से मिला आमंत्रण

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन को यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण, पवित्र गंगाजल और महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंटकर "महाकुम्भ 2025" में पधारने हेतु आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा महाकुंभ

गंगा, जमुना, सरस्वती के संगम स्थल प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं और आस्था से भरा महाकुंभ प्रमुख रूप से चार पवित्र स्थलों- प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार में लगता है. इस अवसर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.

मान्यता के अनुसार, महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने से व्यक्ति को अपने जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, यह आत्मा और शरीर की शुद्धि का भी मार्ग माना जाता है. महाकुंभ में शाही स्नान का खास महत्व है. प्रयागराज में लगनेवाला महाकुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है.

ये भी पढ़ें-

महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी, राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की - CM HEMANT SOREN

बंपर जीत के बाद पहली बार देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन संग भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी - CM HEMANT SOREN

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद - CHIEF MINISTER HEMANT SOREN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.