गढ़वा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड के 24 में से 23 जिले दूसरे जगहों के सीमावर्ती इलाकों से सटे हुए हैं. अगले दो-तीन महीने में झारखंड में चुनाव होने वाले हैं, इस चुनाव में बाहरी लोग वोट की चोरी करते दिखेंगे, अगर ऐसे लोग दिखें तो उन्हें बांधकर खदेड़ दिया जाए. हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा पांच पूर्व मुख्यमंत्री भी उनके खिलाफ शामिल हैं. वे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
'झारखंड पर पड़ चुकी है गिद्धों की नजर'
हेमंत सोरेन ने कहा कि बांग्लादेश घुसपैठ की बात करने वाले बताएं कि अडानी की बिजली कहां जाती है? अगले दो-तीन महीने में झारखंड में चुनाव होने वाले हैं. झारखंड पर गिद्धों की नजर पड़ चुकी है, अगले दो दिनों में यह जमावड़ा शुरू हो जाएगा. ये लोग पैसे के दम पर पार्टी समाज को तोड़ देंगे.
गढ़वा और लातेहार जिले के लाभुकों के बीच आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हूँ। सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएँ और जोहार। https://t.co/IeC4YE6CIY
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 19, 2024
संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दो-चार दिन में सभा शुरू हो जाएगी, एमपी, छत्तीसगढ़, असम के लोग बकवास करेंगे और समाज को तोड़ने की कोशिश करेंगे. हेमंत सोरेन ने करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया और मंच से किसी का नाम लिए बगैर विपक्ष पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करने वाले किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते, महिलाओं को देने के लिए कुछ नहीं है. जात-पात की बात करने वालों को बोरे में भरकर वापस भेजा जाएगा.
बेटियों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. झारखंड की सरकार मुख्यालय से नहीं बल्कि गांव के दरवाजे से चल रही है. वह खुद राज्य-दर-राज्य और गांव-गांव जाकर देख रहे हैं कि सरकार ईमानदारी से काम कर रही है या नहीं. कई ऐसे सुदूर गांव हैं, जहां लोगों ने प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को भी नहीं देखा है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सड़क हो या न हो, गांवों में जाएं और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने कहा कि झारखंड का सदियों से शोषण होता रहा है. कहने को झारखंड सबसे अमीर राज्य है, लेकिन सभी ने इसका शोषण किया है.
महिलाओं को जन्म से लेकर मृत्यु तक दी जाएगी सहायता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं को जन्म से लेकर मृत्यु तक सहायता देगी. राज्य की बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. उनका लक्ष्य हर परिवार को प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक की सहायता प्रदान करना है.
यह भी पढ़ें:
जामताड़ा में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा और केंद्र सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात - CM Hemant Soren