ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग और उत्पाद सिपाही परीक्षा में जान गंवाने वालों के परिजनों के जख्मों पर सरकार ने लगाया मरहम - CM Hemant Soren

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने मॉब लिंचिंग और उत्पाद सिपाही परीक्षा के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

CM helped to families of those who lost their lives in mob lynching and excise constable exam
पीड़ितों को सहायता राशि देते सीएम (Etv Bharat)

रांचीः झारखंड में उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बेहोशी के बाद काल के गाल में समा गए अभ्यार्थियों के परिजनों के जख्मों पर सरकार ने मरहम लगाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया है. साथ ही मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवारों को भी आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया गया है.

झारखंड में पिछले कुछ वर्षों में मॉब लिंचिंग की अलग-अलग घटनाओं के दौरान अपनों को खोने वाले 28 पीड़ित परिवारों को भी मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपए का चेक सौंपा है. मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि मुसीबत की घड़ी में ऐसे परिवारों के साथ सरकार खड़ी रहेगी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि ऐसे परिवारों को अन्य रूप से मदद पहुंचाने के लिए भी कोई ना कोई रास्ता जरुर निकाला जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को संबोधित किया (ETV Bharat)

दरअसल, पिछले दिनों उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 18 से ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को जमकर घेरा था. भाजपा ने सभी पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की थी. इस दौरान भाजपा ने अपने स्तर से पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई थी.

इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी के प्रोजेक्ट भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री हफीजुल हसन, कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजी हेडक्वार्टर आर के मलिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- उत्पाद सिपाही भर्ती मामला: पटना पुलिस ने पलामू पुलिस को लिखा पत्र, जानिए क्या है मामला - Excise constable recruitment case

इसे भी पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज पहुंचेंगे रांची, उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों से करेंगे मुलाकात - Himanta Biswa Sarma

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप- कोरोना टीका के कारण उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की हुई मौत - Hemant Soren

रांचीः झारखंड में उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बेहोशी के बाद काल के गाल में समा गए अभ्यार्थियों के परिजनों के जख्मों पर सरकार ने मरहम लगाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया है. साथ ही मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवारों को भी आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया गया है.

झारखंड में पिछले कुछ वर्षों में मॉब लिंचिंग की अलग-अलग घटनाओं के दौरान अपनों को खोने वाले 28 पीड़ित परिवारों को भी मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख रुपए का चेक सौंपा है. मुख्यमंत्री ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि मुसीबत की घड़ी में ऐसे परिवारों के साथ सरकार खड़ी रहेगी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि ऐसे परिवारों को अन्य रूप से मदद पहुंचाने के लिए भी कोई ना कोई रास्ता जरुर निकाला जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को संबोधित किया (ETV Bharat)

दरअसल, पिछले दिनों उत्पाद सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 18 से ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को जमकर घेरा था. भाजपा ने सभी पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की थी. इस दौरान भाजपा ने अपने स्तर से पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई थी.

इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी के प्रोजेक्ट भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री हफीजुल हसन, कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजी हेडक्वार्टर आर के मलिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- उत्पाद सिपाही भर्ती मामला: पटना पुलिस ने पलामू पुलिस को लिखा पत्र, जानिए क्या है मामला - Excise constable recruitment case

इसे भी पढ़ें- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज पहुंचेंगे रांची, उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों से करेंगे मुलाकात - Himanta Biswa Sarma

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप- कोरोना टीका के कारण उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की हुई मौत - Hemant Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.