हरिद्वार: यूसीसी को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू को धन्यवाद दिया है. सीएम धामी ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में हमने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा किया है. सीएम धामी ने कहा यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में महिलाओं को सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा.
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य अथिति गृह से ऑटो सेक्टर और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में 'उत्कृष्टता केन्द्र' और 'उद्योग त्वरक' सम्बन्धी MoU Ceremony में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया. जिसके बाद वे ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में PM SURAJ पोर्टल के शुभारम्भ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा यूसीसी को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में महिलाओं को सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर की सभी को समानता की भावना को उत्तराखंड में चरितार्थ किया गया है.
पीएम सूरज पोर्टल के शुभारंभ के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए कहा हमारे राष्ट्र को नई ऊर्जा और उत्साह की दिशा में अग्रसर करते हुए आज पीएम-सूरज पोर्टल के शुभारम्भ के अवसर पर मैं, समस्त उत्तराखण्डवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं. इस पोर्टल के माध्यम से हमारे राज्य के 490 लाभार्थियों के साथ संवाद का यह प्रयास हम सबके लिए गर्व की बात है.
सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी एक सशक्त, समृद्ध और समाज में समानता की भावना से युक्त भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तरह असमानता के अंधेरे को छांटने का कार्य कर रहे हैं.