ETV Bharat / state

सीएम धामी ने हरिद्वार को दी 1168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात, हल्द्वानी में अतिक्रमण मुक्त जगह पर बनेगा थाना - Police Station on Encroachment Site

Haridwar CM Dhami Road Show हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने हल्द्वानी हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में जिस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, वहां पर उत्तराखंड पुलिस का थाना बनाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:16 PM IST

हल्द्वानी में अतिक्रमण मुक्त जगह पर बनेगा थाना

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर हैं. हरिद्वार में सीएम धामी ने 1168 करोड़ की 158 परीयोजनाओं का लोकार्पण और ​शिलान्यास किया, जिसे करीब 461 करोड़ की लागत से 97 योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं, 708 करोड़ की लागत से 61 योजनाओं का ​शिलान्यास किया. इसी के साथ सीएम धामी ने हल्द्वानी की घटना पर भी बड़ा बयान दिया.

सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी प्रशासन ने जिस स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया है, उस जगह पर थाना बनवाया जाएगा. हल्द्वानी में अराजक तत्वों ने जिस तरह से पुलिसकर्मी और पत्रकारों को टारगेट किया, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों तक को भी नहीं बख्शा है. इस तरह की हरकत देवभूमि में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिस जमीन को लेकर हुआ बवाल, उस पर खुलेगा थाना: बताते चलें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध मदरसा और अवैध मस्जिद बना दी गई थी. नगर निगम की टीम जब उसे खाली कराने गई तो अतिक्रमणकारियों ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर हमला बोल दिया था. उपद्रवियों ने शहर की कानून व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए बनभूलपुरा थाने को आग लगा दी थी. वहां खड़े 70 से ज्यादा वाहनों में आग लगाई गई थी. इस हिंसा में कई लोगों की जान गई तो 300 से ज्यादा लोग घायल हुए. अब उस जमीन पर सीएम धामी ने थाना खोलने की घोषणा की है.
पढ़ें- हल्द्वानी हिंसा: 90 से अधिक उपद्रवियों से पुलिस कर रही पूछताछ, खंगाली जा रही कॉल डिटेल

दरअसल, सोमवार 12 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने हल्द्वानी हिंसा को लेकर ये बयान दिया. हरिद्वार में सीएम धामी ने रोड शो निकाला और कई विकासशील योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में योजनाओं का शिलान्यास और लोकपर्ण किया गया है. इन योजनाओं से हरिद्वार जिले के विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. पूरा जिला उन्नति करेगा. वहीं सीएम धामी ने बताया कि हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सरकार अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तरह ही हरकी पैड़ी कॉरिडोर को भी विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाना चाहती है. कॉरिडॉर का काम तय समय में पूरा किया जाएगा.

हल्द्वानी में अतिक्रमण मुक्त जगह पर बनेगा थाना

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर हैं. हरिद्वार में सीएम धामी ने 1168 करोड़ की 158 परीयोजनाओं का लोकार्पण और ​शिलान्यास किया, जिसे करीब 461 करोड़ की लागत से 97 योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं, 708 करोड़ की लागत से 61 योजनाओं का ​शिलान्यास किया. इसी के साथ सीएम धामी ने हल्द्वानी की घटना पर भी बड़ा बयान दिया.

सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी प्रशासन ने जिस स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया है, उस जगह पर थाना बनवाया जाएगा. हल्द्वानी में अराजक तत्वों ने जिस तरह से पुलिसकर्मी और पत्रकारों को टारगेट किया, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों तक को भी नहीं बख्शा है. इस तरह की हरकत देवभूमि में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिस जमीन को लेकर हुआ बवाल, उस पर खुलेगा थाना: बताते चलें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध मदरसा और अवैध मस्जिद बना दी गई थी. नगर निगम की टीम जब उसे खाली कराने गई तो अतिक्रमणकारियों ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर हमला बोल दिया था. उपद्रवियों ने शहर की कानून व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए बनभूलपुरा थाने को आग लगा दी थी. वहां खड़े 70 से ज्यादा वाहनों में आग लगाई गई थी. इस हिंसा में कई लोगों की जान गई तो 300 से ज्यादा लोग घायल हुए. अब उस जमीन पर सीएम धामी ने थाना खोलने की घोषणा की है.
पढ़ें- हल्द्वानी हिंसा: 90 से अधिक उपद्रवियों से पुलिस कर रही पूछताछ, खंगाली जा रही कॉल डिटेल

दरअसल, सोमवार 12 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने हल्द्वानी हिंसा को लेकर ये बयान दिया. हरिद्वार में सीएम धामी ने रोड शो निकाला और कई विकासशील योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में योजनाओं का शिलान्यास और लोकपर्ण किया गया है. इन योजनाओं से हरिद्वार जिले के विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. पूरा जिला उन्नति करेगा. वहीं सीएम धामी ने बताया कि हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सरकार अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तरह ही हरकी पैड़ी कॉरिडोर को भी विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाना चाहती है. कॉरिडॉर का काम तय समय में पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.