ETV Bharat / state

डोईवाला में सीएम धामी ने किया सिंचाई हेड का लोकार्पण, जल उत्सव कार्यक्रम में भी की शिरकत - CM Dhami in Doiwala

CM Dhami in Doiwala, Water festival program in Doiwala मुख्यमंत्री धामी आज डोईवाला में रहे. यहां सीएम धामी ने जल उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने जंगलों में लग रही आग पर गंभीर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने लोगों से पौधारोपण करने की अपील की.

Etv Bharat
डोईवाला में सीएम धामी ने किया सिंचाई हेड का लोकार्पण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 4:24 PM IST

डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला के कालुवाला में सौंग नदी पर सिचांई विभाग द्वारा 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम धामी ने जल उत्सव के तहत पानी के संरक्षण और संवर्धन की बात कही. सीएम ने सूखते जल स्रोत पर चिंता व्यक्त की. सीएम धामी वे अधिक से अधिक पौधरोपण करने की बात कही. कार्यक्रम में सीएम ने अल्मोड़ा फॉरेस्ट फायर की चपेट में आये वन कर्मियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड के बनने से सैकड़ों बीघा जमीन सिंचित होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज हमें जल के संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता है. सीएम ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा जिस प्रकार से प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है उससे हमारे पुराने जल स्रोत सूख रहे हैं. आने वाले समय के लिए गंभीर संकेत हैं. उन्होंने कहा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और पानी के संरक्षण और संवर्धन से हम प्रकृति को बचा सकते हैं. उन्होंने अल्मोड़ा में बृहस्पतिवार को जंगल की आग की चपेट में आने से वन कर्मियों की मौत पर चिंता जाहिर कर सवेंदना व्यक्त की.

सीएम ने कहा कुछ समय पहले तक पहाड़ों पर हमें झरने और जल स्रोत भारी संख्या में देखने को मिलते थे, लेकिन, अब यह प्राकृतिक जल स्रोत सूखते जा रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण हमें गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा सरकार सूखने प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने जंगलों में लग रही आग पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए जंगल में आग लगा देते हैं, लेकिन इसके भयंकर परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में कालू वाला मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा ग्रामीणों की मांग पर कालू वाला के पिछले भाग को सौंदर्यीकरण कर पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे.

पढे़ं-10 जून से उत्तराखंड में मनाया जाएगा वाटर फेस्टिवल वीक, जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण का किया जाएगा काम - Water festival week in Uttarakhand

डोईवाला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला के कालुवाला में सौंग नदी पर सिचांई विभाग द्वारा 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम धामी ने जल उत्सव के तहत पानी के संरक्षण और संवर्धन की बात कही. सीएम ने सूखते जल स्रोत पर चिंता व्यक्त की. सीएम धामी वे अधिक से अधिक पौधरोपण करने की बात कही. कार्यक्रम में सीएम ने अल्मोड़ा फॉरेस्ट फायर की चपेट में आये वन कर्मियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.

कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने सिंचाई हेड के बनने से सैकड़ों बीघा जमीन सिंचित होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज हमें जल के संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता है. सीएम ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा जिस प्रकार से प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है उससे हमारे पुराने जल स्रोत सूख रहे हैं. आने वाले समय के लिए गंभीर संकेत हैं. उन्होंने कहा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर और पानी के संरक्षण और संवर्धन से हम प्रकृति को बचा सकते हैं. उन्होंने अल्मोड़ा में बृहस्पतिवार को जंगल की आग की चपेट में आने से वन कर्मियों की मौत पर चिंता जाहिर कर सवेंदना व्यक्त की.

सीएम ने कहा कुछ समय पहले तक पहाड़ों पर हमें झरने और जल स्रोत भारी संख्या में देखने को मिलते थे, लेकिन, अब यह प्राकृतिक जल स्रोत सूखते जा रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण हमें गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा सरकार सूखने प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने जंगलों में लग रही आग पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए जंगल में आग लगा देते हैं, लेकिन इसके भयंकर परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में कालू वाला मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा ग्रामीणों की मांग पर कालू वाला के पिछले भाग को सौंदर्यीकरण कर पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे.

पढे़ं-10 जून से उत्तराखंड में मनाया जाएगा वाटर फेस्टिवल वीक, जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण का किया जाएगा काम - Water festival week in Uttarakhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.