ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता, अतिरिक्त जल और परिवहन की व्यवस्था करेगी सरकार - MEETING ON PRAYAGRAJ MAHA KUMBH

सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए परिवहन की व्यवस्था और जल छोड़ने के संबंध में बैठक की.

Meeting on Prayagraj Maha Kumbh
प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से छोड़ा जाएगा अतिरिक्त जल (FILE PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:20 PM IST

देहरादूनः यूपी के प्रयागराज में अगले साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार राज्य सरकारों को निमंत्रण दे रही है. इसी क्रम में योगी सरकार ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तमाम एनजीओ को भी महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. जिस पर सीएम धामी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्नान के लिए उत्तराखंड से जल छोड़ा जाएगा.

सीएम धामी ने कहा कि मां गंगा उत्तराखंड से ही निकलती है और प्रयागराज में गंगा-यमुना का संगम होता है. ये हमारे लिए खुशी और गौरव की बात है कि महाकुंभ वहां पर आयोजित हो रहा है. ऐसे में स्नान के लिए जल की अत्यधिक आवश्यकता होती है. ऐसे में यहां से जल छोड़ेंगे, साथ ही कुंभ में प्रतिभाग भी करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रयागराज के लिए परिवहन की व्यवस्था के संबंध में बैठक भी की है. ताकि उत्तराखंड राज्य से प्रयागराज जाने वाले साधु संतों और यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. बता दे कि कुंभ में उत्तराखंड का एक अलग से पंडाल सजेगा. जहां उत्तराखंड की संस्कृति को भी इस पंडाल में दर्शाया जाएगा.

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जघन्य तरीके से अत्याचार हो रहा है. लिहाजा इस पर सभी को अपनी आवाज उठानी चाहिए. ऐसे दल जो सिर्फ वोट बैंक, तुष्टिकरण और एक वर्ग विशेष की राजनीति करते हैं. साथ ही छोटी-छोटी बातों पर धरना करते हैं, प्रदर्शन करते हैं, मौन जुलूस निकालते हैं, कैंडल मार्च निकालते हैं, वो सभी लोग गायब हैं. ऐसे में उनकी सच्चाई पूरे देश और दुनिया के सामने आ रही है कि यह लोग सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः परी अखाड़े ने प्रयागराज कुंभ के लिए उठाई ये मांग, कहा- तभी सशक्त होंगी मातृ शक्तियां

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज कुंभ को डिस्पोजल और पॉलिथीन मुक्त बनाने की पहल, शुरू हुआ 'थाली-थैला' अभियान

देहरादूनः यूपी के प्रयागराज में अगले साल 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार राज्य सरकारों को निमंत्रण दे रही है. इसी क्रम में योगी सरकार ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तमाम एनजीओ को भी महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. जिस पर सीएम धामी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्नान के लिए उत्तराखंड से जल छोड़ा जाएगा.

सीएम धामी ने कहा कि मां गंगा उत्तराखंड से ही निकलती है और प्रयागराज में गंगा-यमुना का संगम होता है. ये हमारे लिए खुशी और गौरव की बात है कि महाकुंभ वहां पर आयोजित हो रहा है. ऐसे में स्नान के लिए जल की अत्यधिक आवश्यकता होती है. ऐसे में यहां से जल छोड़ेंगे, साथ ही कुंभ में प्रतिभाग भी करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रयागराज के लिए परिवहन की व्यवस्था के संबंध में बैठक भी की है. ताकि उत्तराखंड राज्य से प्रयागराज जाने वाले साधु संतों और यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. बता दे कि कुंभ में उत्तराखंड का एक अलग से पंडाल सजेगा. जहां उत्तराखंड की संस्कृति को भी इस पंडाल में दर्शाया जाएगा.

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जघन्य तरीके से अत्याचार हो रहा है. लिहाजा इस पर सभी को अपनी आवाज उठानी चाहिए. ऐसे दल जो सिर्फ वोट बैंक, तुष्टिकरण और एक वर्ग विशेष की राजनीति करते हैं. साथ ही छोटी-छोटी बातों पर धरना करते हैं, प्रदर्शन करते हैं, मौन जुलूस निकालते हैं, कैंडल मार्च निकालते हैं, वो सभी लोग गायब हैं. ऐसे में उनकी सच्चाई पूरे देश और दुनिया के सामने आ रही है कि यह लोग सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः परी अखाड़े ने प्रयागराज कुंभ के लिए उठाई ये मांग, कहा- तभी सशक्त होंगी मातृ शक्तियां

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज कुंभ को डिस्पोजल और पॉलिथीन मुक्त बनाने की पहल, शुरू हुआ 'थाली-थैला' अभियान

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.