देहरादून:उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसें शामिल की गई हैं. ये नई बसें BS-06 मॉडल की है. आज देहरादून आईएसबीटी से सीएम धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम की इन 130 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगी. साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में भी ये बसे महत्वपूर्ण साबित होंगी.सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार पिछले तीन वर्षों में परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में सरकार की ओर से कई कदम भी उठाए गये हैं. जिनके परिणामस्वरूप आज निगम घाटे से उबरकर मुनाफे की ओर आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने कहा हमारा उद्देश्य इस सफलता को आगे भी बनाए रखना है. सीएम धामी ने कहा उत्तराखण्ड का परिवहन ढांचा और अधिक सुदृढ़ एवं उन्नत होगा. इसके लिए सरकार काम कर रही है.
ISBT, देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम की 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 27, 2024
निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने… pic.twitter.com/czsC2UjWhM
इस दौरान सीएम धामी ने कहा हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गांवों को बेहतर सड़कों और आधुनिक परिवहन तंत्र से जोड़ना है. जिसके लिए सरकार दिन रात कोशिश कर रही है. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार केंद्र के साथ मिलकर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है. सीएम धामी ने कहा प्रदेश में सड़कों की हालत सुधारने के लिए काम किया जा रहा है. गढ़ामुक्त सड़क पर जोर दिया जा रहा है.सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. उनकी सरकार इसी सिद्दांत के साथ काम कर रही है.
पढ़ें- सड़क हादसों पर ब्रेक लगाएगी स्पीड लिमिट, परिवहन विभाग ने तैयार किया प्लान, ये संस्थान कर रहा मदद