ETV Bharat / state

सीएम धामी को विधानसभा उपचुनाव जीतने का भरोसा, बोले- केदारनाथ PM मोदी के दिल में बसता है

सीएम धामी ने केदारनाथ को बताया पीएम मोदी के दिल के करीब, विधानसभा सीट उपचुनाव जीतने को हैं आश्वस्त

KEDARNATH BY ELECTION
सीएम धामी उपचुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 1:01 PM IST

हल्द्वानी: केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग उपचुनाव की घोषणा कर चुका है. केदारनाथ उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वहां की विधायक शैलारानी का निधन हो गया जो काफी दुखद रहा है.

सीएम धामी को केदारनाथ उपचुनाव जीतने का भरोसा: सीएम ने कहा कि केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी लगाव है. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, बाबा केदार की नगरी में लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं. भव्य और दिव्य केदार का निर्माण भी हुआ है. केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय के निकट है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब वो केदारनाथ गए थे तो कहा था कि जब तक केदारनाथ को नया विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वह केदारनाथ के विधायक के तौर पर वहां की जनता के लिए काम करेंगे.

सीएम धामी को विधानसभा उपचुनाव जीतने का भरोसा (Video- ETV Bharat)

नया विधायक मिलने तक विधायक के रूप में करूंगा काम- सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. पिछले दिनों आई आपदा में वहां के लोगों को भारी नुकसान भी पहुंचा. यहां तक कि सड़क मार्ग भी बंद हुए, जहां तेजी से कम हुआ. उन्होंने कहा कि केदारनाथ का लगातार विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से उस विकास को और आगे ले जाएंगे. सीएम ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अवश्य जीतेगी और वहां के विकास कार्य को और आगे ले जाने का काम करेगी.

20 नवंबर को होगा केदारनाथ उपचुनाव: गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केदारनाथ उपचुनाव की मंगलवार 15 अक्टूबर को घोषणा की थी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को मतगणना के बाद उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे. नामांकन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक है. 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.

जहां एक तरफ केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, तो वहीं भाजपा ने अपने संगठन चुनाव के पदाधिकारी की घोषणा भी कर दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि केदारनाथ को लेकर के कांग्रेस की तैयारी और भाजपा की तैयारी में जमीन आसमान का अंतर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विस्तारकों को पहले ही विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा चुका है.

रोहिला ने कहा कि हरियाणा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साह में हैं. जल्द ही संगठन केदारनाथ उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में 24 घंटे और 365 दिन काम करती है. चुनाव की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तैयारी नहीं है. वहां व्यक्तियों को अपॉइंट किया जाता है.

भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए नियुक्त किए चुनाव पदाधिकारी: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी संगठन चुनाव के लिए भी पदाधिकारी की तैनाती कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार जारी हुई सूचना में आगामी संगठन चुनाव के लिए उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाया गया है. वहीं इसके अलावा सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी तो वहीं उत्तराखंड भाजपा की सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को आगामी संगठन चुनाव के लिए राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है. सांसद डॉक्टर संबित पात्रा को भी राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाया गया है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दिसंबर में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होनी है, जिसके लिए संगठन चुनाव जरूरी है. लिहाजा प्रदेशों में भी संगठन के चुनाव के लिए भी प्रक्रिया अब तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग उपचुनाव की घोषणा कर चुका है. केदारनाथ उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वहां की विधायक शैलारानी का निधन हो गया जो काफी दुखद रहा है.

सीएम धामी को केदारनाथ उपचुनाव जीतने का भरोसा: सीएम ने कहा कि केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी लगाव है. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, बाबा केदार की नगरी में लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं. भव्य और दिव्य केदार का निर्माण भी हुआ है. केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय के निकट है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब वो केदारनाथ गए थे तो कहा था कि जब तक केदारनाथ को नया विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वह केदारनाथ के विधायक के तौर पर वहां की जनता के लिए काम करेंगे.

सीएम धामी को विधानसभा उपचुनाव जीतने का भरोसा (Video- ETV Bharat)

नया विधायक मिलने तक विधायक के रूप में करूंगा काम- सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. पिछले दिनों आई आपदा में वहां के लोगों को भारी नुकसान भी पहुंचा. यहां तक कि सड़क मार्ग भी बंद हुए, जहां तेजी से कम हुआ. उन्होंने कहा कि केदारनाथ का लगातार विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से उस विकास को और आगे ले जाएंगे. सीएम ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अवश्य जीतेगी और वहां के विकास कार्य को और आगे ले जाने का काम करेगी.

20 नवंबर को होगा केदारनाथ उपचुनाव: गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केदारनाथ उपचुनाव की मंगलवार 15 अक्टूबर को घोषणा की थी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को मतगणना के बाद उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे. नामांकन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक है. 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.

जहां एक तरफ केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, तो वहीं भाजपा ने अपने संगठन चुनाव के पदाधिकारी की घोषणा भी कर दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि केदारनाथ को लेकर के कांग्रेस की तैयारी और भाजपा की तैयारी में जमीन आसमान का अंतर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विस्तारकों को पहले ही विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा चुका है.

रोहिला ने कहा कि हरियाणा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साह में हैं. जल्द ही संगठन केदारनाथ उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में 24 घंटे और 365 दिन काम करती है. चुनाव की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तैयारी नहीं है. वहां व्यक्तियों को अपॉइंट किया जाता है.

भाजपा ने संगठन चुनाव के लिए नियुक्त किए चुनाव पदाधिकारी: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी संगठन चुनाव के लिए भी पदाधिकारी की तैनाती कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार जारी हुई सूचना में आगामी संगठन चुनाव के लिए उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाया गया है. वहीं इसके अलावा सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी तो वहीं उत्तराखंड भाजपा की सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को आगामी संगठन चुनाव के लिए राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है. सांसद डॉक्टर संबित पात्रा को भी राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनाया गया है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दिसंबर में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होनी है, जिसके लिए संगठन चुनाव जरूरी है. लिहाजा प्रदेशों में भी संगठन के चुनाव के लिए भी प्रक्रिया अब तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 16, 2024, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.