देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है. जिसके बाद एनडीए गठबंधन में नरेंद्र मोदी के संसदीय दल को नेता चुना गया. जिसके बाद आज नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा. निश्चित रूप से पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा. देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार हैं'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट एवं राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी माननीयों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सम्मानित सदस्य विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे.
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नजीतों में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. वहीं, गठबंधन की बात करें तो एनडीए को कुल 293 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है.