ETV Bharat / state

पोटका में सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज सहित कई योजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों ने कहा- अब यहां की लड़कियों को भी मिल सकेगी उच्च शिक्षा - CM Champai Soren in potka

CM Champai Soren in Potka. पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी. सबसे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आदिवासी परंपरा के तहत टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. डिग्री कॉलेज 49.39 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कुल 119 करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

CM Champai Soren in potka
CM Champai Soren in potka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:16 PM IST

पोटका में सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज सहित कई योजनाओं का किया शिलान्यास,

पूर्वी सिंहभूम, घाटशिला: पोटका में क्षेत्र में डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है, लोगों का कहना है कि कॉलेज के लिए पिछले 24 साल से पोटका क्षेत्र के लोगों की तरफ से मांग की रही थी, कई सरकारें बदलीं लेकिन किसी ने भी इस क्षेत्र को शिक्षित बनाने का काम नहीं किया, जब से झारखंड में चंपाई सोरेन की सरकार बनी है काफी तेजी गति से विकास योजनाओं का कार्य चल रहा है.

डिग्री कॉलेज खुलने पर इलाके की लड़कियों ने कहा कि यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिसके कारण उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बाहर जाने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो आधी अधूरी शिक्षा लेकर घर पर ही रहना पड़ता है, लेकिन अब डिग्री कॉलेज के खुलने से लड़कियां भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा तकलीफ लड़कियों को होती थी, उन्हें शहर जाकर शिक्षा हासिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही लड़कियों को शिक्षा के लिए परिजन बाहर भेजने को तैयार भी नहीं रहते हैं.

कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार राज्य के अंतिम छोर पर गुजर बसर करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर योजनाओं को बना रही है. सरकार ने यहां के वंचित लोगों के लिए अलग व्यवस्था कर ग्रीन राशन कार्ड योजना लाकर सभी को अन्न देने का काम किया, हमारी सरकार ने चावल के साथ गेहूं, और दाल देने का काम कर रही है.

संजीव सरदार ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड से युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने का साहस दिया है, हमारी सरकार राज्य के महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की पहल पर पोटका क्षेत्र के जर्जर रोड और सड़क को मररमत किया जा रहा है.
हेमन्त सोरेन के कार्य और सोच को आगे बढ़ाते हुए सीएम चम्पाई सोरेन ने पोटका को आज डिग्री कॉलेज की सौगात दी रहे हैं.

पोटका विधायक ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश रचकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिना किसी गुनाह के जेल में डाला है, जिसका बदला आगामी चुनाव में वोट के द्वारा लेना है. जिससे यहां के बच्चे अपने घर में रहकर माड़ भात खाकर भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

वहीं, सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जहां आज डिग्री कॉलेज खुलने जा रहा है वहां, सोना का खदान और यूरेनियम की खान है, लेकिन देश आजाद हुए 76 साल और झारखंड बने 24 साल हो गए लेकिन आज तक यहां के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कोई पहल नहीं हुई. पूर्व की डबल इंजन सरकार ने यहां के शिक्षा के मंदिरों को जमींदोज करने का काम किया.

मातृभाषा में सभी वर्गों की पढ़ाई होगी
सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्कूल के तर्ज पर 325 मॉड्यूल स्कूल खुल रहे हैं, जहां बिना फीस के बेहतर शिक्षा मिलेगी. यह सरकार की प्राथमिकता है, खनिज संपदा होने के बावजूद यहां के बच्चे उचित शिक्षा के अभाव में बेरोजगार हैं.

दिया जा रहा अबुआ आवास

सीएम ने कहा कि झारखंड के साथ केंद्र सरकार ने भेदभाव किया, हमें हमारा हिस्सा नहीं दिया गया, इसलिए अपने दम पर झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार में अबुआ आवास देने का काम किया. 20 लाख लोगों को प्रथम फेज में अबुआ आवास दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के खेत में हर महीने पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. झारखंड के आदिवासियों और मूल वासियों को आधुनिक भारत और झारखंड का निर्माण शिक्षा को मजबूत करके ही प्राप्त किया का सकता है, हमारी सामाजिक व्यवस्था ग्राम प्रधान, मानकी, मुंडा, मांझी, पूजा स्थल जाहेर स्थान को संरक्षित करने का काम सरकार कर रही है ताकि हमारी सभ्यता और संस्कृति बची रहे. उन्होंने कहा कि हमारी पूर्व की सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देती थी, हमने 125 यूनिट फ्री कर दिया है. सीएम ने लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 में से एक भी सीट भाजपा को नहीं देने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रकृति उपासना का महापर्व बाहा, सीएम चंपाई सोरेन ने पैतृक गांव पहुंचकर की पूजा, जानिए क्या है पर्व का महत्व

मुख्यमंत्री का आभार जताने सीएम आवास पहुंचे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक, 253 दिनों से चल रहे आंदोलन किया खत्म

एक्शन में सीएम चम्पाई सोरेन, हाईलेवल बैठक में हर हाल में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

राष्ट्रपति से मुलाकात का जेएमएम को नहीं मिला समय, सीएम चंपाई सोरेन ने जताई नाराजगी

पोटका में सीएम चंपाई सोरेन ने डिग्री कॉलेज सहित कई योजनाओं का किया शिलान्यास,

पूर्वी सिंहभूम, घाटशिला: पोटका में क्षेत्र में डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है, लोगों का कहना है कि कॉलेज के लिए पिछले 24 साल से पोटका क्षेत्र के लोगों की तरफ से मांग की रही थी, कई सरकारें बदलीं लेकिन किसी ने भी इस क्षेत्र को शिक्षित बनाने का काम नहीं किया, जब से झारखंड में चंपाई सोरेन की सरकार बनी है काफी तेजी गति से विकास योजनाओं का कार्य चल रहा है.

डिग्री कॉलेज खुलने पर इलाके की लड़कियों ने कहा कि यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिसके कारण उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बाहर जाने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो आधी अधूरी शिक्षा लेकर घर पर ही रहना पड़ता है, लेकिन अब डिग्री कॉलेज के खुलने से लड़कियां भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा तकलीफ लड़कियों को होती थी, उन्हें शहर जाकर शिक्षा हासिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही लड़कियों को शिक्षा के लिए परिजन बाहर भेजने को तैयार भी नहीं रहते हैं.

कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार राज्य के अंतिम छोर पर गुजर बसर करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर योजनाओं को बना रही है. सरकार ने यहां के वंचित लोगों के लिए अलग व्यवस्था कर ग्रीन राशन कार्ड योजना लाकर सभी को अन्न देने का काम किया, हमारी सरकार ने चावल के साथ गेहूं, और दाल देने का काम कर रही है.

संजीव सरदार ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड से युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उड़ान भरने का साहस दिया है, हमारी सरकार राज्य के महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की पहल पर पोटका क्षेत्र के जर्जर रोड और सड़क को मररमत किया जा रहा है.
हेमन्त सोरेन के कार्य और सोच को आगे बढ़ाते हुए सीएम चम्पाई सोरेन ने पोटका को आज डिग्री कॉलेज की सौगात दी रहे हैं.

पोटका विधायक ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश रचकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिना किसी गुनाह के जेल में डाला है, जिसका बदला आगामी चुनाव में वोट के द्वारा लेना है. जिससे यहां के बच्चे अपने घर में रहकर माड़ भात खाकर भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

वहीं, सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जहां आज डिग्री कॉलेज खुलने जा रहा है वहां, सोना का खदान और यूरेनियम की खान है, लेकिन देश आजाद हुए 76 साल और झारखंड बने 24 साल हो गए लेकिन आज तक यहां के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कोई पहल नहीं हुई. पूर्व की डबल इंजन सरकार ने यहां के शिक्षा के मंदिरों को जमींदोज करने का काम किया.

मातृभाषा में सभी वर्गों की पढ़ाई होगी
सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी स्कूल के तर्ज पर 325 मॉड्यूल स्कूल खुल रहे हैं, जहां बिना फीस के बेहतर शिक्षा मिलेगी. यह सरकार की प्राथमिकता है, खनिज संपदा होने के बावजूद यहां के बच्चे उचित शिक्षा के अभाव में बेरोजगार हैं.

दिया जा रहा अबुआ आवास

सीएम ने कहा कि झारखंड के साथ केंद्र सरकार ने भेदभाव किया, हमें हमारा हिस्सा नहीं दिया गया, इसलिए अपने दम पर झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार में अबुआ आवास देने का काम किया. 20 लाख लोगों को प्रथम फेज में अबुआ आवास दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के खेत में हर महीने पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. झारखंड के आदिवासियों और मूल वासियों को आधुनिक भारत और झारखंड का निर्माण शिक्षा को मजबूत करके ही प्राप्त किया का सकता है, हमारी सामाजिक व्यवस्था ग्राम प्रधान, मानकी, मुंडा, मांझी, पूजा स्थल जाहेर स्थान को संरक्षित करने का काम सरकार कर रही है ताकि हमारी सभ्यता और संस्कृति बची रहे. उन्होंने कहा कि हमारी पूर्व की सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देती थी, हमने 125 यूनिट फ्री कर दिया है. सीएम ने लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 में से एक भी सीट भाजपा को नहीं देने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रकृति उपासना का महापर्व बाहा, सीएम चंपाई सोरेन ने पैतृक गांव पहुंचकर की पूजा, जानिए क्या है पर्व का महत्व

मुख्यमंत्री का आभार जताने सीएम आवास पहुंचे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक, 253 दिनों से चल रहे आंदोलन किया खत्म

एक्शन में सीएम चम्पाई सोरेन, हाईलेवल बैठक में हर हाल में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

राष्ट्रपति से मुलाकात का जेएमएम को नहीं मिला समय, सीएम चंपाई सोरेन ने जताई नाराजगी

Last Updated : Mar 15, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.