ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद रांची लौटा झामुमो प्रतिनिधिमंडलः कल्पना सोरेन ने कहा- 4 जून का करें इंतजार - Lok Sabha Election Exit Poll 2024 - LOK SABHA ELECTION EXIT POLL 2024

CM Champai Soren and Kalpana Soren on exit poll 2024. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होकर सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन रांची लौटे हैं. झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने एग्जिट पोल को नकारा और कहा कि 4 जून का इंतजार करें.

CM Champai Soren and Kalpana Soren returned to Ranchi after attending India Alliance meeting in Delhi
दिल्ली से लौटे सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 10:45 PM IST

रांची: शनिवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रतिनिधिमंडल के सभी नेता रांची लौट आए हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झामुमो के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए. इन सभी नेताओं ने कहा कि इस बार झारखंड में दस से ज्यादा सीट इंडिया गठबंधन जीत कर ला रही है.

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होकर सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन रांची लौटे (ETV Bharat)

रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन का परिणाम बहुत ही बेहतर आने वाला है. झारखंड के 10 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन बेहतर परिणाम लेकर आ रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की पत्नी सह जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा भारी मतों से जीत रही है. वहीं झारखंड में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर झामुमो और कांग्रेस जीत प्राप्त कर संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए तैयार है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए गठबंधन को करारा झटका मिलने वाला है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से दस सीट पर इंडिया गठबंधन जीत रही है. पूरे देश में 295 सीट से ज्यादा इंडिया गठबंधन ला रही है. वहीं उन्होंने एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के दावों को सिरे से खारिज कर दिया.

वहीं इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री का नया चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी कोई भी नेता कुछ भी बोलने से बचते दिखे. अगर इंडिया गठबंधन जीतती है तो प्रधानमंत्री का नया चेहरा कौन होगा इस पर कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य कुछ भी कहने से बचते नजर आए. इस मुद्दे को लेकर सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि चुनाव में परिणाम आने के बाद बैठक की जाएगी उसके बाद फिर निर्णय लिया जाएगा कि कौन प्रधानमंत्री का चेहरा होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने बैठक की. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, आप नेता भगवंत मान, सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई नेता शामिल रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर ये बैठक 1 जून को आयोजित की गयी थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के रूप में सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य दिल्ली गये थे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का बड़ा आरोपः सीएम पर दबाव बनाये रखने के लिए कल्पना इंडिया ब्लॉक की बैठक में मौजूद, बचाव में उतरी कांग्रेस - India Alliance meeting

इसे भी पढ़ें- 'INDIA गठबंधन को मिलने जा रहीं 295 से ज्यादा सीटें' Exit Poll से पहले कांग्रेस का दावा - Kharge On INDIA Alliance Meeting

इसे भी पढ़ें- इंडिया ब्लॉक की कल दिल्ली में होगी अहम बैठक, झामुमो की ओर से शामिल होंगे सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन - JMM In INDIA Block Meeting

रांची: शनिवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रतिनिधिमंडल के सभी नेता रांची लौट आए हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झामुमो के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए. इन सभी नेताओं ने कहा कि इस बार झारखंड में दस से ज्यादा सीट इंडिया गठबंधन जीत कर ला रही है.

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होकर सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन रांची लौटे (ETV Bharat)

रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन का परिणाम बहुत ही बेहतर आने वाला है. झारखंड के 10 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन बेहतर परिणाम लेकर आ रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की पत्नी सह जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा भारी मतों से जीत रही है. वहीं झारखंड में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर झामुमो और कांग्रेस जीत प्राप्त कर संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए तैयार है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए गठबंधन को करारा झटका मिलने वाला है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से दस सीट पर इंडिया गठबंधन जीत रही है. पूरे देश में 295 सीट से ज्यादा इंडिया गठबंधन ला रही है. वहीं उन्होंने एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के दावों को सिरे से खारिज कर दिया.

वहीं इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री का नया चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी कोई भी नेता कुछ भी बोलने से बचते दिखे. अगर इंडिया गठबंधन जीतती है तो प्रधानमंत्री का नया चेहरा कौन होगा इस पर कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य कुछ भी कहने से बचते नजर आए. इस मुद्दे को लेकर सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि चुनाव में परिणाम आने के बाद बैठक की जाएगी उसके बाद फिर निर्णय लिया जाएगा कि कौन प्रधानमंत्री का चेहरा होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने बैठक की. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, आप नेता भगवंत मान, सीपीआई नेता दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई नेता शामिल रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर ये बैठक 1 जून को आयोजित की गयी थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के रूप में सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य दिल्ली गये थे.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का बड़ा आरोपः सीएम पर दबाव बनाये रखने के लिए कल्पना इंडिया ब्लॉक की बैठक में मौजूद, बचाव में उतरी कांग्रेस - India Alliance meeting

इसे भी पढ़ें- 'INDIA गठबंधन को मिलने जा रहीं 295 से ज्यादा सीटें' Exit Poll से पहले कांग्रेस का दावा - Kharge On INDIA Alliance Meeting

इसे भी पढ़ें- इंडिया ब्लॉक की कल दिल्ली में होगी अहम बैठक, झामुमो की ओर से शामिल होंगे सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन - JMM In INDIA Block Meeting

Last Updated : Jun 2, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.