ETV Bharat / state

आज धौलपुर और सवाई माधोपुर में ERCP आभार सभा को संबोधित करेंगे सीएम भजनलाल, राजाखेड़ा में होंगे राहुल गांधी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 6:16 AM IST

ERCP Dhanyawad Sabha in Dholpur, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर और सवाई माधोपुर आ रहे हैं. यहां सीएम ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज धौलपुर में होंगे. इस दौरान राहुल राजाखेड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे.

ERCP Dhanyawad Sabha in Dholpur
ERCP Dhanyawad Sabha in Dholpur

सवाई माधोपुर/धौलपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर आ रहे हैं. यहां सीएम बाड़ी विधानसभा मुख्यालय पर ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, शनिवार को पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. साथ ही दावा किया गया कि सीएम की सभा में 40 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.

पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सुबह 11 बजे बाड़ी पहुंचेंगे. शहर के महाराणा प्रताप खेल मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई, जिसमें अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान किया गया. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ईआरसीपी योजना को मंजूरी मिली है. ऐसे में इसके लिए आभार सभा रखी गई है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने कर्जा लेकर घी पिया, राजस्थान प्रति व्यक्ति पर 75 हजार का कर्जा: भजनलाल शर्मा

उन्होंने कहा कि इस आभार सभा में जिले भर से कार्यकर्ताओं शामिल होंगे. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कन्हैयालाल चौधरी, जवाहर सिंह बेढम भी शामिल होंगे. सभा को सफल बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. करीब 40 हजार लोग इस सभा में सीएम को सुनने के लिए पहुंचेंगे. वहीं, सभा को लेकर जिले के महाराणा प्रताप खेल मैदान पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां दी गई है. उन्होंने बताया कि इस सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री जयपुर के लिए कूच करेंगे.

ERCP Dhanyawad Sabha in Dholpur
राजाखेड़ा में राहुल गांधी की जनसभा

राजाखेड़ा में गजरेंगे राहुल : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की असम से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से होकर राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा में करीब 3 बजे प्रवेश करेगी. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सुखविंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंच चुके हैं. बोथपुरा गांव में फ्लैग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी से पहले सीएम भजनलाल की ERCP धन्यवाद यात्रा, भाजपा का पूर्वी राजस्थान पर फोकस

वहीं, सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी धौलपुर से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 2 मार्च को धौलपुर शहर के राजाखेड़ा बाइपास से लेकर सागर पाड़ा चेक पोस्ट तक करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी. राहुल गांधी की आमसभा में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. रविवार को होने वाली राहुल की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह समेत अनय बड़े नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे.

सीएम की सवाई माधोपुर में सभा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल सवाई माधोपुर में ईआरसीपी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम के कार्यकम को देखते हुए शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. ममता गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मलारना चौड़ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सवाई माधोपुर/धौलपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर आ रहे हैं. यहां सीएम बाड़ी विधानसभा मुख्यालय पर ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, शनिवार को पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. साथ ही दावा किया गया कि सीएम की सभा में 40 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.

पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सुबह 11 बजे बाड़ी पहुंचेंगे. शहर के महाराणा प्रताप खेल मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई, जिसमें अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान किया गया. उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ईआरसीपी योजना को मंजूरी मिली है. ऐसे में इसके लिए आभार सभा रखी गई है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने कर्जा लेकर घी पिया, राजस्थान प्रति व्यक्ति पर 75 हजार का कर्जा: भजनलाल शर्मा

उन्होंने कहा कि इस आभार सभा में जिले भर से कार्यकर्ताओं शामिल होंगे. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कन्हैयालाल चौधरी, जवाहर सिंह बेढम भी शामिल होंगे. सभा को सफल बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. करीब 40 हजार लोग इस सभा में सीएम को सुनने के लिए पहुंचेंगे. वहीं, सभा को लेकर जिले के महाराणा प्रताप खेल मैदान पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां दी गई है. उन्होंने बताया कि इस सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री जयपुर के लिए कूच करेंगे.

ERCP Dhanyawad Sabha in Dholpur
राजाखेड़ा में राहुल गांधी की जनसभा

राजाखेड़ा में गजरेंगे राहुल : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की असम से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से होकर राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा में करीब 3 बजे प्रवेश करेगी. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सुखविंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंच चुके हैं. बोथपुरा गांव में फ्लैग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी से पहले सीएम भजनलाल की ERCP धन्यवाद यात्रा, भाजपा का पूर्वी राजस्थान पर फोकस

वहीं, सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी धौलपुर से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 2 मार्च को धौलपुर शहर के राजाखेड़ा बाइपास से लेकर सागर पाड़ा चेक पोस्ट तक करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी. राहुल गांधी की आमसभा में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. रविवार को होने वाली राहुल की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह समेत अनय बड़े नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे.

सीएम की सवाई माधोपुर में सभा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल सवाई माधोपुर में ईआरसीपी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम के कार्यकम को देखते हुए शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. ममता गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मलारना चौड़ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Last Updated : Feb 25, 2024, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.