भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर 11 अक्टूबर को भरतपुर पहुंचेंगे. रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा कैला देवी झील के मंदिर में पहुंचकर दर्शन करेंगे. इसके अलावा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे.
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 11 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हो कर दोपहर 12.10 बजे झील का बाड़ा पहुंचकर कैला देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा झील का बाड़ा से रवाना होकर दोपहर 1ः20 बजे एमएसजे कॉलेज स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे. दोपहर 1.30 सर्किट हाउस, दोपहर 2 बजे आरबीएम अस्पताल पहुंचकर नवीन आरबीएम अस्पताल भवन निर्माण एवं विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
पढ़ें: सीएम भजनलाल की मैराथन बैठकें आज, उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, कही ये बड़ी बात
इसके बाद लोहागढ़ किला स्थित किशोरी महल के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण, नई मण्डी कुम्हेर गेट से हीरादास प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण, काली की बगीची से शास्त्री पार्क प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण, एक्वेरियम व बायोलोजिकल पार्क, केवलादेव एवं शास्त्री पार्क के विकास कार्य और नवीन बस स्टैण्ड के विकास कार्यों का निरीक्षण के साथ ही अन्य विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण करेंगे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर, चौरासी और सलूंबर के कार्यकर्ताओं से की चर्चा
कलेक्टर यादव ने बताया कि शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में भाग लेकर शाम 7 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से सर्किट हाउस में आमजन की सुनवाई करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोहपर 1.15 बजे एमएसजे कॉलेज स्थित हैलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.