चाकसू (जयपुर). आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा चाकसू दौरे पर आ रहे हैं, जहां वो दौसा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह है. वहीं, सीएम के दौरे की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन, एसीपी सुरेंद्र सिंह, चाकसू एसएचओ कैलाश दान, प्रशासनिक अधिकारियों सहित विधायक रामावतार बैरवा, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी ने गुरुवार को हेलीपेड व सभा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति
बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को 5 बजे यहां पहुंचेंगे. टोंक रोड स्थित जयसिंहपुरा के पास हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां सीएम हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. इसके बाद वो यहां से सीधे चाकसू कस्बे जाएंगे, जहां रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का रोड शो अंबेडकर सर्किल कोटखावदा मोड़ से मुख्य बाजार, फागी रोड, ज्योतिबा फुले सर्किल तक होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे.
सीकर में सीएम करेंगे जनसभा को संबोधित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को सीकर के दौरे पर रहेंगे. जिला महामंत्री संजय सैनी ने बताया कि सीएम यहां भाजपा प्रत्याशी सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में दोपहर 1 बजे लक्ष्मणगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 2 बजे धोद के सरवड़ी गांव जाएंगे, जहां वो विधायक गोरधन वर्मा के पिता देवारामजी जिलोया के निधन पर श्रद्धांसुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद सांगलिया के लिए रवाना होंगे, जहां 3 बजे सांगलिया स्थित धूणी के दर्शन कर संतों का आर्शीवाद लेंगे. फिर वहां से चाकसू के लिए प्रस्थान करेंगे.