जयपुर: आम जनता की जनसुनवाई के साथ-साथ अब भजनलाल सरकार के मंत्री अपनी पार्टी के विधायकों की भी सुनवाई करेंगे. इसके लिए सप्ताह में एक दिन तय किया गया है. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में 3 दिन जयपुर में रहें और एक दिन विधायकों के साथ सुनवाई करें. इसके साथ ही सभी विधायक और मंत्रियों को संयमित आचरण रखने के साथ आम जनता से सीधा जुड़ाव रखने के लिए टिफिन बैठक करने के निर्देश दिए, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता से सीधा संवाद बन सके.
विधायक व मंत्री संयमित आचरण रखें: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी विधायक और मंत्रियों को अपने-अपने व्यवहार में संयमित आचरण लाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति निर्वाचित व्यक्ति से अच्छे व्यवहार की उम्मीद करता है. उसे लगता है कि जब वह अपनी कोई समस्या लेकर उनके पास जाएंगे तो वह उसका समाधान करेंगे. ऐसे में अगर किसी भी जनप्रतिनिधि का आचरण संयमित नहीं होता है तो आम जनता को निराशा हाथ लगेगी. वह उस घटना से सरकार को लेकर अपना नजरिया बनाता है, सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ मिले, उसको लेकर काम करना चाहती है. बजट में 'दूर गांव ढाणी में बैठे' व्यक्ति के लिए भी योजना बनाई गई है. ऐसे में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी कि वह योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाए. सीएम ने कहा कि विधायकों को निर्देश दिए कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं का भी पूरा ध्यान रखें. कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है.
विधायकों की सुनवाई करें मंत्री: मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री सप्ताह में तीन दिन जयपुर में रहें. उसके साथ ही में एक दिन विधायकों की सुनवाई करें. उन्होंने कहा कि विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं और कार्य लेकर जयपुर आते हैं, ऐसे में उनके काम होने चाहिए. इसके लिए सभी मंत्री सप्ताह में एक दिन विधायकों की सुनवाई करेंगे, जिसमें वह उनके विभाग से संबंधित विधायक के क्षेत्र के काम को प्राथमिकता से पूरा करें. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों को ट्रैनिंग देने की मंशा जाहिर की, जिसके बाद अब यह तय किया गया है कि अगस्त माह में दो दिन की चिंतन बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक गुजरात में आयोजित हो सकती है. इस बैठक में विधायकों को विधानसभा के नियमों, कार्यप्रणाली के प्रशिक्षण के साथ-साथ क्षेत्र की जनता के साथ संवाद की ट्रैनिंग भी दी जाएगी. सीएम पहले ही विधायकों से कह चुके है कि वह क्षेत्र की जनता के साथ लगातार संवाद बनाए रखें.