जोधपुर. मारवाड़ की चार लोकसभा सीटों को लेकर चुनाव की तैयारी और रणनीति पर पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज बैठक करेंगे. जोधपुर क्लस्टर की इस बैठक में पाली, जालौर-सिरोही, जैसलमेर-बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा सीट के चुनाव पर चर्चा होगी. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस मीटिंग में करीब 1000 भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को दिल्ली से विशेष वायुयान से जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. यहां भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इस बैठक में चारों लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक, सांसद, प्रधान, उप प्रधान, जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे. इनके अलावा विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और पूर्व विधायक भी भाग लेंगे.
प्रमुख लोगों से होगी अलग मंत्रणा : इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चारों लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ एक होटल में अलग मंत्रणा करेंगे. इसमें लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विधायक और चुनाव प्रभारी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष उदयपुर क्लस्टर की बैठक लेने के लिए रवाना हो जाएंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के चुनाव प्रचार के दौरान सभा करवाने पर भी चर्चा होगी.