ETV Bharat / state

'कांग्रेस की नाव में छेद नहीं डूबता जहाज है, जिसमें कोई बैठना नहीं चाहता' : CM भजनलाल शर्मा - Congress leaders Joined BJP

जोधपुर क्लस्टर बैठक के लिए सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे. यहां से उदयपुर रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाव में छेद नहीं, यह डूबता जहाज है. इसमें कौन बैठेगा.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 9:50 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस की नाव में छेद हो गया है, लेकिन नांव में छेद नहीं है, यह डबूता जहाज है. अब डूबते जहाज में कौन बैठेगा? मंगलवार को जोधपुर से उदयपुर से रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में तीसरी बार भाजपा 25 सीटें जीतेगी. इस बार सबसे ज्यादा अंतर से भाजपा की जीत होगी. देश में एनडीए की 400 पार सीटें आएंगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. क्लस्टर बैठक के बाद शर्मा ने होटल में नेताओं के साथ अलग बैठक कर उनसे फीडबैक भी लिया. इस दौरान पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे.

होली के बाद जसोल की एंट्री संभव : कांग्रेस नेता कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में घर वापसी लगभग तय हो गई है. गत दिनों उनकी गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात हुई थी. मंगलवार को वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिले. दोनों के बीच बंद कमरे में कुछ बातें हुईं, जिसके बाद जसोल वापस निकल गए. भाजपा सूत्रों का कहना है कि जसोल होली के बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनकी पत्नी के निधन के बाद परंपराओं के अनुसार पहला बड़ा त्योहार निकलने के बाद वे सार्वजनिक रूप से वापस सक्रिय होंगे.

पढ़ें. '...दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठें?' कहकर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे विधायक

गिनाए कार्यकर्ताओं के नाम : भजनलाल शर्मा ने कलस्टर बैठक में संगठन के महत्व को कार्यकर्ताओं व नेताओं को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने वहां बैठे 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के नाम पुकार कर उनको संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां बैठे 50 से ज्यादा लोगों को सीधे जानता हूं, क्योंकि मैं संगठन में रहा हूं. संगठन मजबूत होगा तो परिणाम हमेशा सकारात्मक होंगे. उन्होंने चुने जनप्रतिनिधियों को भी संदेश दिया कि वे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हैं. उनका ध्यान रखना भी उनका कर्तव्य है.

जोधपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस की नाव में छेद हो गया है, लेकिन नांव में छेद नहीं है, यह डबूता जहाज है. अब डूबते जहाज में कौन बैठेगा? मंगलवार को जोधपुर से उदयपुर से रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में तीसरी बार भाजपा 25 सीटें जीतेगी. इस बार सबसे ज्यादा अंतर से भाजपा की जीत होगी. देश में एनडीए की 400 पार सीटें आएंगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. क्लस्टर बैठक के बाद शर्मा ने होटल में नेताओं के साथ अलग बैठक कर उनसे फीडबैक भी लिया. इस दौरान पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे.

होली के बाद जसोल की एंट्री संभव : कांग्रेस नेता कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में घर वापसी लगभग तय हो गई है. गत दिनों उनकी गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात हुई थी. मंगलवार को वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिले. दोनों के बीच बंद कमरे में कुछ बातें हुईं, जिसके बाद जसोल वापस निकल गए. भाजपा सूत्रों का कहना है कि जसोल होली के बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनकी पत्नी के निधन के बाद परंपराओं के अनुसार पहला बड़ा त्योहार निकलने के बाद वे सार्वजनिक रूप से वापस सक्रिय होंगे.

पढ़ें. '...दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठें?' कहकर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे विधायक

गिनाए कार्यकर्ताओं के नाम : भजनलाल शर्मा ने कलस्टर बैठक में संगठन के महत्व को कार्यकर्ताओं व नेताओं को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने वहां बैठे 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के नाम पुकार कर उनको संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां बैठे 50 से ज्यादा लोगों को सीधे जानता हूं, क्योंकि मैं संगठन में रहा हूं. संगठन मजबूत होगा तो परिणाम हमेशा सकारात्मक होंगे. उन्होंने चुने जनप्रतिनिधियों को भी संदेश दिया कि वे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हैं. उनका ध्यान रखना भी उनका कर्तव्य है.

Last Updated : Mar 19, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.