ETV Bharat / state

बयान पर विवाद : सीएम भजनलाल बोले- गहलोत ने पूरे 5 साल किया सर्कस, अब उनको यही सब दिखता है - BHAJANLAL ON GEHLOT

सीएम भजनलाल ने गहलोत के बयान पर किया पलटवार. गहलोत ने पूरे 5 साल किया है सर्कस, अब उनको सर्कस ही दिखता है.

Bhajanlal Sharma and Ashok Gehlot
भजनलाल शर्मा और गहलोत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 4:54 PM IST

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सर्कस वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गहलोत ने पूरे 5 साल ही सर्कस किया है. सीएम शर्मा ने जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सोमवार को टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने कभी होटल में, तो कभी कहीं और, पूरे साल 5 साल सर्कस ही किया था. अब उनको सर्कस ही दिखता है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि आजकल अशोक गहलोत 'एक्स' पर बहुत बातें लिख रहे हैं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि वह 10 महीने पीछे चले जाएं और अपनी बातों को भी याद करें. आदमी जब किसी की तरफ उंगली उठाता है, तो चार उंगली उसकी तरफ हो जाती है. वह इस बात का भी ध्यान रखें. प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहे, वह अनुभवी हैं. उन्हें कोई भी वक्तव्य देने से पहले अपनी तरफ देखना चाहिए. वह जिन बातों को कह रहे हैं, वह खुद भी उन कामों को कर सकते थे. उनका तो लंबा समय रहा है. उनको यह भी सोचना चाहिए कि मैं जो कह रहा हूं उन पर कितना खरा उतरा हूं. इस बात पर भी उन्हें विचार करना चाहिए.

सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे राज्य की हो, जो हमने कहा है, हमारी सरकार उसे पूरा करती है. हमने कहा था कि एक लाख रोजगार देने का काम करेंगे. 5 साल में हम चार लाख रोजगार देने का काम करेंगे. यह शायद पहला अवसर होगा जो कैबिनेट में एक साथ 90,000 नौकरियों के पदों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. जो हमने कहा है, उसे पूर्ण रूप से पूरा करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे थे. टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया. इस मौके पर वन मंत्री संजय शर्मा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद रहे.

पढ़ें : गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार - Gehlot Attack On CM Bhajanlal

पढ़ें : मंत्री पटेल का गहलोत को जवाब, कहा- किसान मुख्यमंत्री के शानदार काम से बौखलाए पूर्व सीएम - Minister Jogaram Patel on Gehlot

पढ़ें : गहलोत के बयान पर दीया कुमारी का पलटवार, कहा- विपक्ष का काम बोलने का है, हम रिजल्ट देंगे - Gehlot Remarks on CM Bhajanlal

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले जोधपुर में कहा था कि प्रदेश में सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चल रहा है. जहां एक मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं, तो कोई उन्हें मनाने में लगा है. सरकार पूरी तरह से विफल है. अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब उन्हें दिल्ली आना-जाना बंद कर देना चाहिए. प्रदेश की जनता का ध्यान रखना चाहिए.

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सर्कस वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि गहलोत ने पूरे 5 साल ही सर्कस किया है. सीएम शर्मा ने जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सोमवार को टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने कभी होटल में, तो कभी कहीं और, पूरे साल 5 साल सर्कस ही किया था. अब उनको सर्कस ही दिखता है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि आजकल अशोक गहलोत 'एक्स' पर बहुत बातें लिख रहे हैं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि वह 10 महीने पीछे चले जाएं और अपनी बातों को भी याद करें. आदमी जब किसी की तरफ उंगली उठाता है, तो चार उंगली उसकी तरफ हो जाती है. वह इस बात का भी ध्यान रखें. प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहे, वह अनुभवी हैं. उन्हें कोई भी वक्तव्य देने से पहले अपनी तरफ देखना चाहिए. वह जिन बातों को कह रहे हैं, वह खुद भी उन कामों को कर सकते थे. उनका तो लंबा समय रहा है. उनको यह भी सोचना चाहिए कि मैं जो कह रहा हूं उन पर कितना खरा उतरा हूं. इस बात पर भी उन्हें विचार करना चाहिए.

सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे राज्य की हो, जो हमने कहा है, हमारी सरकार उसे पूरा करती है. हमने कहा था कि एक लाख रोजगार देने का काम करेंगे. 5 साल में हम चार लाख रोजगार देने का काम करेंगे. यह शायद पहला अवसर होगा जो कैबिनेट में एक साथ 90,000 नौकरियों के पदों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. जो हमने कहा है, उसे पूर्ण रूप से पूरा करेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे थे. टाइगर सफारी का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया. इस मौके पर वन मंत्री संजय शर्मा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद रहे.

पढ़ें : गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार - Gehlot Attack On CM Bhajanlal

पढ़ें : मंत्री पटेल का गहलोत को जवाब, कहा- किसान मुख्यमंत्री के शानदार काम से बौखलाए पूर्व सीएम - Minister Jogaram Patel on Gehlot

पढ़ें : गहलोत के बयान पर दीया कुमारी का पलटवार, कहा- विपक्ष का काम बोलने का है, हम रिजल्ट देंगे - Gehlot Remarks on CM Bhajanlal

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले जोधपुर में कहा था कि प्रदेश में सरकार नहीं, बल्कि सर्कस चल रहा है. जहां एक मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं, तो कोई उन्हें मनाने में लगा है. सरकार पूरी तरह से विफल है. अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब उन्हें दिल्ली आना-जाना बंद कर देना चाहिए. प्रदेश की जनता का ध्यान रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.