जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को एक बार फिर आमजन के बीच में देखे गए. सीएम सुबह-सुबह बिना किसी ज्यादा लवाजमे के सेंट्रल पार्क वॉक करने पहुंचे और आमजन के साथ वॉक करते हुए नजर आए. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सीएम भजनलाल सेंट्रल पार्क, शर्मा सिटी पार्क में कड़ाके की ठंड के बीच आमजन के साथ मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे थे. सीएम ने इस दौरान स्वस्थ रहें मस्त रहें का संदेश दिया. मुख्यमंत्री के साथ जयपुर ग्रेटर निगम डिप्टी महापौर पुनीत कर्णावत, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, नरेंद्र कटारा सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
सुबह अगर ठीक तरह से व्यायाम करेंगे, घूमेंगे दौड़ेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. व्यक्ति कोई भी काम करे, चाहे वो व्यापार हो, सरकारी काम हो सभी में दिनचर्या अच्छी रहती है. इसके साथ काम में मन भी लगता है. सभी को सुबह योग, प्राणायाम और मॉर्निंग वॉक करना चाहिए. स्वस्थ रहेंगे तो मस्त रहेंगे. : भजनलाल शर्मा, सीएम
स्वस्थ रहें मस्त रहें का संदेश : आज सुबह सीएम अचानक सेंट्रल पार्क पहुंच गए. पार्क में वॉक कर रही जनता मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर हैरान रह गई. सीएम भजनलाल बड़ी सादगी के साथ आम जनता के साथ ही वॉक पर निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने सभी से मुलाकात की और समस्याओं के बारे में भी जाना. सीएम ने सेंट्रल पार्क की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आम जनता से मिले सुझाव के बाद उन्हें इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम ने सेंट्रल पार्क में स्थित मंदिर में भी धोक भी लगाई.
पढे़ं. सेंट्रल पार्क में मार्निंग वॉक पर लोगों के बीच पहुंच गए सीएम भजनलाल, चौंके लोग, आमजन से की मुलाकात
फिट इंडिया अभियान : बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे पहले भी भजनलाल शर्मा मानसरोवर सिटी पार्क, एसएमएस अस्पताल और नए साल की मध्य रात्रि को भी रैन बसेरों में इसी तरह से आम जनता के बीच अचानक पहुंचे थे. इतना ही नहीं कई बार सीएम भजनलाल शर्मा चाय की थड़ी, गन्ने के ठेले पर भी आम जन के बीच नजर आए. सीएम भजनलाल का आम जनता के साथ इस तरह से एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में व्यवहार लोगों को खासा पसंद भी आ रहा है.
सीएम भजनलाल शर्मा कई बार कह चुके हैं कि वह आमजन की तरह ही एक साधारण पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. वह हमेशा आम जनता के बीच में आम जनता के काम के लिए रहना पसंद करते हैं. सीएम आपने सादगी वाले व्यवहार के जरिए अपने मंत्रिमंडल को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जनप्रतिनिधि को सामान्य व्यवहार रहना चाहिए. जनता के बीच संवाद बना रहे ताकि इसका लाभ प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे.