पंजाब/श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. सीएम ने फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के अबोहर शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पंजाब बुरी तरह से नशे की चपेट में है, जिसे हम बचाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी पंजाब में नए सिरे से इतिहास लिखने जा रही है.
आप और कांग्रेस पर गरजे सीएम : सीएम ने आगे कहा कि राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से लगा पंजाब का अबोहर क्षेत्र उनके लिए एक ही है. वो इस क्षेत्र को अलग नहीं मानते हैं, क्योंकि यहां के लोगों की एक-दूसरे से रिश्तेदारियां भी हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस का विरोध करके पंजाब की सत्ता में आई थी और आज ये दोनों ही पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, जो यहां की जनता से एक बड़ा धोखा है. कांग्रेस पर भी निशाने साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में खूब घोटाले किए. यदि पंजाब को बचाना है तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देना होगा, तभी राज्य और देश का कल्याण संभव है.
इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पंजाब के दौरे पर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार - Loksabha Election 2024
इससे पहले मंच पर संबोधित करते हुए अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि आज पंजाब दूसरे राज्यों से बहुत पिछड़ गया है. बात अगर राजस्थान की करें तो आज राजस्थान तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य को विकास के मार्ग से हटाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था कि जब पंजाब राजस्थान से आगे हुआ करता था. खैर, अब पंजाब को फिर से आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि भाजपा को समर्थन दे और पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जीताकर संसद पहुंचाएं.