ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस राज में किसान और गरीब खुदकुशी को हुए मजबूर, केजरीवाल ने खुद के लिए बनाया शीशमहल - CM Bhajanlal Big Attack On Congress - CM BHAJANLAL BIG ATTACK ON CONGRESS

CM Bhajanlal Big Attack On Congress, राजधानी दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में किसान और गरीब आत्महत्या के लिए मजबूर हुए. वहीं, केजरीवाल ने केवल जनता को ठगने का काम किया और खुद के लिए शीशमहल बनवाया.

CM Bhajanlal Big Attack On Congress
सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला (Etv Bharat JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 7:11 AM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Etv Bharat JAIPUR)

दिल्ली/जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अन्य राज्यों में दौरों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो किए. पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में नानाखेड़ी चौक पर रोड शो करने के बाद सीएम ने दक्षिणी दिल्ली सीट से पार्टी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में छत्तरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान और गरीब आत्महत्या के लिए मजबूर हुए तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ अपने लिए शीशमहल बनाया.

कांग्रेस पर सीएम का बड़ा हमला : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के जरिए देश को डूबाया तो दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो देश को विकास के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं चला रहे हैं. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इसे आमजन ने देखा और महसूस किया है. आज विश्व में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था है और हम पांचवें स्थान पर है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - लुधियाना में सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- पंजाब सहित पूरे देश ने आतंकवाद का दंश झेला - Bhajan Lal Attack On Congress

केजरीवाल को बताया भ्रष्ट : उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दिल्ली में उनके शासन में नकली दवाई घोटाला, क्लास रूम घोटाला, यमुना सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है और ऐसे ही अनेक अन्य घोटालों की लंबी सूची है. दिल्ली के सीएम ने खुद के लिए शीशमहल बनवाया है. आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे लंबे वक्त तक शासन किया, लेकिन इन लोगों ने केवल आतंकवाद और नक्सलवाद दिया. इनके शासन में किसान और गरीब आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुए.

फूलों की बारिश और आतिशबाजी से स्वागत : रोड शो और जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की. साथ ही इस दौरान सीएम का बड़ी संख्या में घरों के बाहर मौजूद आमजनों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Etv Bharat JAIPUR)

दिल्ली/जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अन्य राज्यों में दौरों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो किए. पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में नानाखेड़ी चौक पर रोड शो करने के बाद सीएम ने दक्षिणी दिल्ली सीट से पार्टी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में छत्तरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान और गरीब आत्महत्या के लिए मजबूर हुए तो सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ अपने लिए शीशमहल बनाया.

कांग्रेस पर सीएम का बड़ा हमला : मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के जरिए देश को डूबाया तो दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो देश को विकास के जरिए आगे बढ़ा रहे हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं चला रहे हैं. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इसे आमजन ने देखा और महसूस किया है. आज विश्व में भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था है और हम पांचवें स्थान पर है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - लुधियाना में सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला, कहा- पंजाब सहित पूरे देश ने आतंकवाद का दंश झेला - Bhajan Lal Attack On Congress

केजरीवाल को बताया भ्रष्ट : उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दिल्ली में उनके शासन में नकली दवाई घोटाला, क्लास रूम घोटाला, यमुना सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है और ऐसे ही अनेक अन्य घोटालों की लंबी सूची है. दिल्ली के सीएम ने खुद के लिए शीशमहल बनवाया है. आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश में सबसे लंबे वक्त तक शासन किया, लेकिन इन लोगों ने केवल आतंकवाद और नक्सलवाद दिया. इनके शासन में किसान और गरीब आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुए.

फूलों की बारिश और आतिशबाजी से स्वागत : रोड शो और जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की. साथ ही इस दौरान सीएम का बड़ी संख्या में घरों के बाहर मौजूद आमजनों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.