जयपुर. प्रदेश भाजपा में भले ही विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी सब कुछ ठीक की बात कहती हो, लेकिन अभी भी सब कुछ सामान्य नहीं है. प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मिलने उनके सरकारी आवास पर अचानक पहुंच गए. सीएम पद की शपथ लेने के करीब डेढ़ महीने बाद भजनलाल शर्मा की राजे से इस मुलाकात के सियासी गलियारों में कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. 30 मिनट की इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या बात हुई को लेकर भले ही स्थिति साफ नहीं हो, लेकिन चार महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से इस मुलाकात को जोड़ कर देखा जा रहा है.
सीएम 13 नंबर बांग्ला पहुंचे: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से फ्री होने के बाद सीधे सिविल लाइन 13 नंबर बंगले पर पहुंचे. सीएम भजन लाल की गाड़ी जैसे ही 13 नंबर बंगले में गई उसके बाद से प्रदेश भाजपा की सियासत में मानों अचनाक खलबली मचा दी हो. दरअसल 13 नंबर बांग्ला में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे रहती है, सीएम भजनलाल मुख्यमंत्री बनने के पहली बार इस बंगले में गए हैं. दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक चर्चा हुई. दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है.
पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- राज्य में चल रही दिल्ली की पर्ची सरकार
लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा: सबसे दिलचस्प बात उनकी मुलाकात की टाइमिंग , ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही पीएम मोदी जयपुर आ कर गए हैं. पीएम मोदी जब जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे उस वक्त सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम राजे एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. सीएम भजन लाल और वसुंधरा राजे की इस मुलाकात को चार महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रह है. चर्चा है कि दिल्ली से मिले किसी मैसेज के बाद ये मुलाकात हुई है, ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा शिष्टाचार के नाते भी वसुंधरा राजे से मिलने नहीं आए थे. एक दिन पहले जब पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए जब दोनों नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे उस वक्त भी दनों की किसी तरह से कोई बातचीत तो दूर एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया भी खूब वायरल हुआ था .