जयपुर. आज देश को आजाद हुए पूरे 77 साल हो गए हैं. पूरा भारत आज अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहा है. 78वें स्वतत्रंता दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. राजस्थान में मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराया. इसके अलावा राजस्थान के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मंत्रियों ने ध्वाजारोहन किया.
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने आवास सिविल लाइंस पर झंडा फहराया. फिर सीएम उसके बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने झंडा फहराया. जयपुर के भाजपा मुख्यालय में झंडारोहण के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ,विधायक बालमुकुंद आचार्य गोपाल शर्मा ,हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया सहित बड़ी तादाद में भाजपा नेता मौजूद थे.
बड़ी चौपड़ पर फहराया तिरंगा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी चौपड़ पर भी झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को ने शुभकामनाएं दी. परंपरा अनुसार बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष मदन राठौड़, अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, मेयर डॉ.सौम्या, उप महापौर पुनीत कर्णावत मौजूद रहे.
पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आफिसों, स्कूलों, और हर सरकारी, गैर सरकारी संस्थान के अलावा गली-चौराहों पर धूमधाम से झंडा रोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
राज्यपाल ने राजभवन में झंडारोहण किया : राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया. इसके बाद में उन्होंने आरएसी गार्ड की सलामी ली. राज्यपाल बागडे ने इस दौरान राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को पुस्तक और मिठाई वितरित की. उन्होंने जश्न ए आजादी दिवस की सभी को बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि और सम्पन्नता के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया. राज्यपाल ने बाद में राजभवन स्थित औषधीय उद्यान में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत पौधा भी लगाया, इसके साथ राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में युद्ध स्मारक के रूप में टी-55 का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक यह टैंक देश की सेना के पराक्रम का प्रतीक है. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल, प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.