झुंझुनू. जिले के दौरे पर आए सीएम भजनलाल शर्मा ने फल के ठेले पर जाकर जूस पीया और फिर यूपीआई से पेमेंट किया. इसके बाद सीएम ने फल के ठेले से केले और अंगूर भी खरीदे. सीएम ने ठेले वाले से बातचीत की और उससे हाल चाल भी पूछा. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे.
200 रुपए फोन पे किए : जूस का ठेला लगाने वाले असलम खान ने बताया कि वह झुंझुनू में रेलवे स्टेशन के पास फलों का ठेला लगाता है. दोपहर में अचानक गाड़ियों का काफिला ठेले के आगे आकर रुक गया. इसके बाद कार से एक गार्ड उतरा और मुझे कार के पास ले गया. वहां गया तो पता चला कि गाड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा हैं. सीएम ने मुझे केले और 1 किलो अंगूर लाने को कहा. पैसे पूछने पर मैंने 180 रुपए बताए. इसके बाद उन्होंने 200 रुपए यूपीआई के जरिए पेमेंट किया.
इसे भी पढ़ें : चूरू में सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज, इन सीटों को लेकर की चर्चा
गन्ने का जूस भी पिया: खान ने बताया जब उन्होंने सीएम गन्ने का जूस पीने को कहा तो सीएम ने कहा कि उन्हें डायबिटीज है, वो नहीं पी सकते. कई बार रिक्वेस्ट करने पर सीएम ने 5 गन्ने के जूस मंगवा लिया और जूस का आनंद लिया. इसके बाद उन्होंने जूस वाले को 500 रुपए भी दिए. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, धर्मपाल गुर्जर समेत अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं, मौके पर भीड़ भी जमा हो गई.