ETV Bharat / state

जोधपुर में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बरसे सीएम भजनलाल, कहा- हम निभाएंगे हर एक वादा - Jodhpur News

CM Bhajanlal Jodhpur visit, एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के ढांचे को पूरी तरह से बर्बाद करने का काम किया था, लेकिन हम उसे सुधार में लगे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में जनता की सरकार है और हमारी सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी.

CM Bhajanlal Jodhpur visit
CM Bhajanlal Jodhpur visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 6:42 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जोधपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए हैं, वो हर हाल में पूरे होंगे. इसको लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही हम अपने घोषणापत्र के वादों को निभाने में लग गए हैं. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है. दरअसल, बुधवार को जोधपुर में आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, नतीजतन आज हालत खराब है. जांच में हमें 90 हजार करोड़ का घाटा मिला है. ऐसे में अब हम इससे पार पाने के लिए काम में जुट गए हैं. कोयला की रैक बढ़ी है. अब जल्द ही सभी को नियमित बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना : आगे उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश में जंगलराज की स्थिति बना दी थी. पेपर लीक के मामले चरम पर थे. राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदत्तर हो चुकी थी. आलम ये थे कि घोटालों की जांच के लिए सीबीआई को आने तक नहीं दिया जा रहा था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी इन सभी रोकों को अविलंब हटाया गया. ताकि दोषियों को उनकी करनी की सजा मिल सके. सीएम ने कहा कि ये जनता की सरकार है. हम एक-एक कर सभी वादों को पूरा करेंगे. हमने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी, जिसे शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में गूंजा अलवर की सफाई और चित्तौड़ में रोहिंग्याओं को पट्टा देने का मुद्दा

विकसित भारत शिविर का किया अवलोकन : इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस बीच पार्टी कार्यकताओं ने पुलिस के उनके साथ धक्का मुक्की करने पर मुख्यमंत्री को ही सुना दिया. वहीं, सीएम एयरपोर्ट से सीधे बोरनाड़ा स्थिति विकसित भारत सकल्प यात्रा शिविर स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इसके बाद वे माता का थान में स्वर्गीय भाजपा नेता ब्रह्म सिंह परिहार की प्रतिमा के अनावरण समारेाह में शामिल हुए.

ब्लड डोनेशन सेंटर का किया उद्घाटन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ देश के पहले ब्लड डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. निर्मल गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्मित इस सेंटर में कोई भी व्यक्ति अपनी संस्था का रक्तदान शिविर आयोजित कर सकता है. इसके लिए सभी तरह की सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएंगी. यहां एक दिन में पांच सौ लोग रक्तदान कर सकते हैं. समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संत राम प्रसाद महाराज सहित अन्य कई गणमान्यजन शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जोधपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए हैं, वो हर हाल में पूरे होंगे. इसको लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही हम अपने घोषणापत्र के वादों को निभाने में लग गए हैं. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है. दरअसल, बुधवार को जोधपुर में आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, नतीजतन आज हालत खराब है. जांच में हमें 90 हजार करोड़ का घाटा मिला है. ऐसे में अब हम इससे पार पाने के लिए काम में जुट गए हैं. कोयला की रैक बढ़ी है. अब जल्द ही सभी को नियमित बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना : आगे उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश में जंगलराज की स्थिति बना दी थी. पेपर लीक के मामले चरम पर थे. राज्य में कानून व्यवस्था बद से बदत्तर हो चुकी थी. आलम ये थे कि घोटालों की जांच के लिए सीबीआई को आने तक नहीं दिया जा रहा था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी इन सभी रोकों को अविलंब हटाया गया. ताकि दोषियों को उनकी करनी की सजा मिल सके. सीएम ने कहा कि ये जनता की सरकार है. हम एक-एक कर सभी वादों को पूरा करेंगे. हमने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी, जिसे शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में गूंजा अलवर की सफाई और चित्तौड़ में रोहिंग्याओं को पट्टा देने का मुद्दा

विकसित भारत शिविर का किया अवलोकन : इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस बीच पार्टी कार्यकताओं ने पुलिस के उनके साथ धक्का मुक्की करने पर मुख्यमंत्री को ही सुना दिया. वहीं, सीएम एयरपोर्ट से सीधे बोरनाड़ा स्थिति विकसित भारत सकल्प यात्रा शिविर स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इसके बाद वे माता का थान में स्वर्गीय भाजपा नेता ब्रह्म सिंह परिहार की प्रतिमा के अनावरण समारेाह में शामिल हुए.

ब्लड डोनेशन सेंटर का किया उद्घाटन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ देश के पहले ब्लड डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. निर्मल गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्मित इस सेंटर में कोई भी व्यक्ति अपनी संस्था का रक्तदान शिविर आयोजित कर सकता है. इसके लिए सभी तरह की सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएंगी. यहां एक दिन में पांच सौ लोग रक्तदान कर सकते हैं. समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संत राम प्रसाद महाराज सहित अन्य कई गणमान्यजन शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.