दौसा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए और आरती में भाग लिया. उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गर्मी से बचाव और किसानों के लिए अच्छी बारिश की कामना की.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर सुबह सवा दस बजे मेहंदीपुर बालाजी थाने के पीछे बने हेलीपेड पर उतरा. उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे. यहां भाजपा नेता विजेंद्र सीमला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सहित तीनों नेताओं का स्वागत किया.इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला बालाजी मंदिर के लिए रवाना हुआ. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीनों का मंदिर के पंडितों ने स्वागत किया. मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी ने सीएम भजनलाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अगवानी की. इसके बाद तीनों ने बालाजी की आरती की. बालाजी महाराज को मेवा मिठाई का भोग लगाया गया.
मंदिर ट्रस्ट महंत से की भेंट: दर्शन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महंत निवास में पहुंचकर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. साथ ही इस आस्थाधाम के विकास को लेकर चर्चा की.
मोदी के नेतृत्व में तीसरी बनेगी केन्द्र में भाजपा सरकार: महंत से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भीषण लू चल रही है. प्रदेशवासी सुखशांति और खुशहाली से रहें, यही मैंने कामना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है. करीब डेढ़ घंटे मंदिर परिसर में रुकने के बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भजनलाल पहुंचे पंप हाउस, कहा- पेयजल की सहज उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता
समर्थकों ने लगाए स्वागत द्वार: सीएम शर्मा के मेहंदीपुर बालाजी के दौरे से उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. समर्थकों ने कस्बे में रातोंरात जगह-जगह स्वागत द्वार लगवा दिए. हेलीपेड से रवाना होने के बाद स्थानीय लोगों ने सीएम भजनलाल के काफिले पर पुष्पवर्षा की. समर्थकों के उत्साह को देखते हुए सीएम ने आस्थाधाम के मुख्य बाजार में काफिले को रोक लिया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर जयपुर रेंज आईजी अनिल कुमार टांक, एसपी रंजिता शर्मा, एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल सहित दौसा और गंगापुर जिले के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में हथियारबंद जवान मौजूद रहे.