जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में सात चरण में मतदान हो चुका है. अब सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. इस बीच विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए हैं. इन अनुमानों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है. इससे भाजपा के खेमे में जबरदस्त उत्साह है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि देश का माहौल साफ दिख रहा है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने हमेशा झूठ और लूट की राजनीति की है. एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद आज भजनलाल शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, देश का माहौल साफ दिख रहा है. जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. क्योंकि जनता को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं.
पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद बोली बीजेपी- 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा
गरीब कल्याण से लेकर दुनिया में बढ़ाया मान : भजनलाल शर्मा ने कहा, चाहे गरीब कल्याण की योजनाएं हो या विकास की योजनाएं हो. सीमाओं की सुरक्षा का मसला हो या आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति का मामला हो. दुनिया में बढ़ता हुआ भारत का प्रभाव हो. जनता को पता है कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर तरफ विकास को प्राथमिकता दी है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सभी का प्रयास की भावना के साथ पीएम मोदी ने काम किया है.
पढ़ें: अनुमानों में भाजपा-एनडीए 400 के करीब, जानें सारे एग्जिट पोल के आंकड़े
परिवारवाद, जातिवाद के बाद रंगभेद पर आया विपक्ष : भाजपा के 400 पार के दावे और विपक्ष के अपने दावे पर सवाल को लेकर उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन नहीं ठगबंधन है. यह हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करता है. यह लूट और झूठ की बात करते हैं. यह जनता को बरगलाने का काम करते हैं. जनता समझ चुकी है. विपक्षी गठबंधन परिवारवाद और जातिवाद से अब रंगभेद की नीति पर आ गया है.जनता को पता है कि वे बरगलाकर वोट की बात करते हैं. विपक्ष ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन इस नारे को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.