जयपुर : देश भर में 26 जुलाई यानी आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. दिल्ली से लेकर सभी राज्यों में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर में भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम ने वीरांगनाओ को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर और सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर के साथ ही गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार भी मौजूद रहे.
वीरों को सलाम: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस रजत जयंती के अवसर पर उन सभी कारगिल के शहीदों को नमन किया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. सीएम ने कि हमारे देश के जवान जिन्होंने अपने मातृभूमि के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया, जिस तरह से उन दुर्गम पहाड़ियों और कड़ाके की सर्दी में हमारे उन जवानों ने कारगिल पर विजय का परचम लहराया ऐसे उन सभी शूरवीरों को शहीदों को नमन करता हूं. सीएम भजनलाल ने कहा कि कारगिल युद्ध मे राजस्थान के काफी बड़ी संख्या में शूरवीर थे, उन सभी के प्रति भी श्रद्धा सुमन व्यक्त करता हूं. कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन सभी शूरवीरों की वीरांगनाओं को भी आज सम्मानित किया गया है.