ETV Bharat / state

DTC बस चालकों व कंडक्टरों की समस्या का CM आतिशी ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन - CM ATISHI REACHED BURARI BUS DEPOT

-सीएम आतिशी ने बुराड़ी विधानसभा में डीटीसी कर्मचारियों की समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में बस डिपो पहुंची और उनकी समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान डीटीसी कर्मचारियों ने कहा कि सैलरी ना मिलने से अब उन्हें घर खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके उनके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कार्यक्रम में बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री आतिश ने कहा कि बस चालकों की सैलरी तीन महीने से नहीं आई, जिसके कारण बहुत दिक्कतें हुई होगी. लेकिन, हमारी ऐसी कोशिश रहेगी कि आपको फिर से ऐसी दिक्कतें न हो. अगर आपको भविष्य में कोई परेशानी हो तो आपके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, DTC दिल्ली की लाइफलाइन है. इसके ड्राइवर-कंडक्टर सिर्फ बसों की नहीं बल्कि रोजाना 40 लाख से ज़्यादा लोगों को उनके गंतव्य पर पहुंचाकर इस शहर को चलाने का काम करते है. आज बुराड़ी बस डिपो में इनसे संवाद किया. दिल्ली को गति देने वाले इन ड्राइवर-कंडक्टरों के साथ सरकार हर कदम खड़ी है.

इससे पहले डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के प्रेसिडेंट ललित चौधरी ने कहा था कि ख्यमंत्री आतिशी, डीटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी कई मांगों को मानने का आश्वासन दिया, लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया था. विभाग के अधिकारियों को मांगें पूरी करने के लिए पांच दिसंबर तक का ही समय दिया था. हालांकि मांगे पूरी न होने पर 9 दिसंबर से राजधानी के सभी डिपो में बसों का चक्का जाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में बस डिपो पहुंची और उनकी समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान डीटीसी कर्मचारियों ने कहा कि सैलरी ना मिलने से अब उन्हें घर खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके उनके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कार्यक्रम में बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री आतिश ने कहा कि बस चालकों की सैलरी तीन महीने से नहीं आई, जिसके कारण बहुत दिक्कतें हुई होगी. लेकिन, हमारी ऐसी कोशिश रहेगी कि आपको फिर से ऐसी दिक्कतें न हो. अगर आपको भविष्य में कोई परेशानी हो तो आपके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, DTC दिल्ली की लाइफलाइन है. इसके ड्राइवर-कंडक्टर सिर्फ बसों की नहीं बल्कि रोजाना 40 लाख से ज़्यादा लोगों को उनके गंतव्य पर पहुंचाकर इस शहर को चलाने का काम करते है. आज बुराड़ी बस डिपो में इनसे संवाद किया. दिल्ली को गति देने वाले इन ड्राइवर-कंडक्टरों के साथ सरकार हर कदम खड़ी है.

इससे पहले डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के प्रेसिडेंट ललित चौधरी ने कहा था कि ख्यमंत्री आतिशी, डीटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी कई मांगों को मानने का आश्वासन दिया, लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया था. विभाग के अधिकारियों को मांगें पूरी करने के लिए पांच दिसंबर तक का ही समय दिया था. हालांकि मांगे पूरी न होने पर 9 दिसंबर से राजधानी के सभी डिपो में बसों का चक्का जाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.