नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम्स-2022 में मेडल जीत कर भारत का नाम रौशन करने वाले दिल्ली के 11 खिलाड़ियों व तीन कोचों को सम्मानित किया है. इस दौरान सीएम ने कैश इंसेंटिव स्कीम के तहत गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़, सिल्वर को 75 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा.
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार खिलाड़ियों को हर स्तर पर मदद करेगी. हमने दिल्ली में देश की सबसे बेस्ट स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है और अब इसमें कुछ और सुधार करेंगे. उन्होंने कहा कि मेडल जीतने के बाद तो हर कोई खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए आगे आता है, लेकिन जब ये खिलाड़ी संघर्ष कर रहे होते हैं, तब उनकी मदद करने कोई नहीं आता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सिलेंस स्कीम के तहत आर्थिक मदद देकर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करती है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश भर के खिलाड़ियों से अपील है कि वो भी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जुड़ें और प्रतिभावान बच्चों को निखारने में मदद करें. इस दौरान खेल मंत्री आतिशी, विधायक दिलीप पांडे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. केजरीवाल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने पूरी दुनिया में भारत और दिल्ली का नाम रौशन किया है. आप लोग साल दर साल दिल्ली और देश के लिए मेडल ला रहे हैं. हमारे साथ-साथ पूरे देश को आप पर गर्व है. आपके कोच भी बधाई के पात्र हैं, जिनकी बेहतरीन ट्रेनिंग ने आपके हुनर को तराशा है.
ये भी पढ़ें : मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब जानवरों के लिए फ्री क्लीनिक ला रही केजरीवाल सरकार, पढ़िये पूरी ख़बर
हम आपस में भले ही एक-दूसरे से चाहे कितना भी मत-भिन्नता रखते हों, लेकिन जब हमारे खिलाड़ी विदेश में मेडल जीतते हैं, वहां हमारा तिरंगा लहराता है और सारी दुनिया के सामने राष्ट्रगान बजता है, तो सारा देश आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ खड़ा हो जाता है. आपके लिए तालियां बजाता है और गर्व महसूस करता है कि हमारे खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है. ये मुकाम इतनी आसानी से नहीं पाया जा सकता है. आप लोगों ने इसके लिए बहुत संघर्ष, त्याग और तपस्या की है, तब जाकर यह सब हासिल किया है. हमारी कोशिश है कि हम आपके संघर्ष में आपका जितना सहयोग कर सकते हैं, उतना सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें : ED की शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को दोबारा समन जारी, 16 मार्च को पेश होने का आदेश